(SSO ID) राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Rajasthan SSO ID Login

एसएसओ आईडी राजस्थान | SSO ID Rajasthan | Rajasthan SSO ID Login | एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

राजस्थान एसएसओ आईडी की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा नागरिको को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गयी है | यह एसएसओ आईडी राजस्थान के निवासी को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यो और सरकारी वेबसाइट के लिए एक ही नाम और और पासवर्ड का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है | Rajasthan SSO ID Portal आपको 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएं एक पोर्टल पर एक समय में उपलब्ध कराता है। प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan SSO ID Registration के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे है | अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

Table of Contents

Rajasthan SSO ID Portal

एसएसओ आईडी के पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ राज्य के नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय करते हो और जो प्राइवेट नौकरी करते हो तथा जो सरकारी नौकरी करते हो आदि उठा सकते है | यह सभी नागरिको को एक ही क्लिक पर विभिन्न इ सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है | इस Rajasthan SSO ID Portal पर राज्य के लोगो को विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे इ मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा , भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म ,ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना ,बिजली का बिल जमा करना ,पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है |

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें SSO ID के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिन लोगो ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है | यह एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा | आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते है | राज्य के जो लोग अपनी एसएसओ आईडी नहीं बनाते है तो वह किसी भी चीज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है |

राजस्थान एस एसओ आईडी के मुख्य तथ्य

योजना का नाम राजस्थान एसएसओ आईडी
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
उद्देश्य राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
विभाग One Digital Identity for all Applications
अधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in

SSO ID का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य के नागरिको , उद्योगो को , सरकारी कर्मचारियों को एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही ऑनलाइन सेवाओं को उपलब्ध कराना | अब लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं है अब लोग इस sso आईडी के पोर्टल के ज़रिये घर बैठे आसानी से सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे | इस SSO ID योजना के ज़रिये राजस्थान राज्य को प्रगति की ओर ले जाना ओर राजस्थान के लोगो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |

राजस्थान एस एस ओ आईडी के लाभ

  • इस SSO ID का उपयोग करके राज्य के लोग किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस एस एस ओ आईडी के ज़रिये आप बिजली के बिल का भुगतान और पानी के बिल का भुगतान कर सकते है |
  • SSO ID के रजिस्ट्रेशन के बाद आप कई सरकारी विभाग जैसे ई मंडी ,सूचना का अधिकार में भी पंजीकरण कर सकते है |
  • SSO के पोर्टल पर आप कोई तरह की ऑनलाइन सेवाओं जैसे आधार कार्ड ,छात्रवृति ,व्यापार पंजीकरण ,,भामाशाह आदि के लिए पंजीकरण पर सकते है |

राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

SSO ID Registration 2022 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • फेसबुक का उपयोग करके
  • गूगल का उपयोग करके
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

SSO ID Registration कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर उपलब्ध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड फेस बुक आईडी ,जीमेल आईडी आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना होगा | जिसकी सहायता से आप पोर्टल के तहत लॉगिन करेंगे |
  • जैसे आप इन ऑप्शन में से कोई ऑप्शन चुनेगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | जिसके आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको अपडेट के बटन पर क्लिक करे | इस तरह आप एसएसओ आईडी के अंतर्गत पंजीकृत हो सकते है |

Rajasthan SSO ID Login कैसे करे

  • सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको SSO ID login की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपके द्वारा बनाया गया यूज़र नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा |
  • इस तरह आप Rajasthan SSO ID Login कर सकते है |

एसएसओ राजस्थान ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में एसएसओ राज दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में जो सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे एसएसओ राजस्थान ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
SSO ID Portal Helpline Number

Department or Work list where SSO ID is required

SSO ID rajasthan की जरुरत बहुत सी राजस्थान की वेबसाइट और अन्य कार्यो के लिए जरुरत पड़ती है। कुछ मह्तवपूर्ण कार्य की सूचि निचे दी गयी है।

  • ANUJA Nigam Loan Application
  • Bhamashah Rozgar Srijan Yojana (BRSY)
  • Bhamashah Swasthya Beema Yojana (BSBY SSO login ID)
  • BILL PAYMENT VERIFICATION
  • BOR Cadre Management
  • BSDC ASSETS VERIFICATION
  • Business Registration Number (BRN)
  • Chief Minister Relief Fund
  • Commitment Control System (CCS) Finance
  • Departmental Enquiry
  • Digital Payment
  • DMFT
  • DoIT&C/ RISL Payment Tracker
  • e-DHARTI
  • e-Learning
  • E-Library
  • e-Mitra
  • e-MItra MIS
  • e-Mitra Reports
  • e-PDS MIS
  • e-Sakhi
  • e-Samvad Audio Conference
  • e-Sanchar
  • e-Sanchar 2.0
  • e-Transaction
  • e-TulamanEBazaar
  • eHealth Record
  • GST AdminGST Portal Admin
  • GST Return Filing
  • Gyan Darpan
  • JAN AADHAAR
  • JOB FAIR
  • Labour Department Management System (LDMS)
  • Legal Metrology Portal
  • Litigation Information Tracking and Evaluation System (LITES)
  • ManPower Management Portal
  • Mukhyamantri Jal Swavlamban Abhiyan (MJSA)
  • Pay your Electricity Bill
  • Pay your Landline Bill
  • Pay your Postpaid Mobile Bill
  • Pay your Water Bill
  • Raj e-Sign
  • Rajasthan Investment Promotion Scheme (RIPS)
  • Rajasthan Payment Platform (RPP)
  • Rajasthan Public Service Commission
  • Rajasthan Renewable Energy Corporation Limited (RRECL)
  • Rajasthan Sampark
  • Rajasthan Skill and Livelihoods Development Corporation (RSLDC)
  • Rajasthan Stack
  • Rajasthan State Archives Directorate (RSAD)
  • Rajasthan State Commission for Women (RSCW)
  • Recruitment Department
  • REVENUE (CHANGE OF LAND USE)
  • Right to Information (RTI)
  • SCHOLARSHIP
  • SECURITY AUDIT REQUEST
  • Single Window Clearance System (SWCS)
  • Social Justice Management System (SJMS)
  • Society Registration
  • SSO (Only for SSOID & Login related issues)
  • Weaver Registration
  • इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

राजस्थान एसएसओ आईडी से जुड़े प्रश्न और उनके उतर (FAQ)

राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है ?

राजस्थान एसएसओ आईडी राजस्थान सरकार द्वारा नागरिको को जारी की जाने वाली ID है जिसके माध्यम से वे विभिन सरकारी सेवाओं के लिए एक ही ID के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इस आईडी के क्या फायदे है ?

राजस्थान SSO ID बनाने से आपको विभिन सरकारी सेवाओं के लिए अलग-अलग ID बनाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और वे इसकी मदद से सभी सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Rajasthan SSO ID कैसे बनाये ?

SSO ID बनाने के लिए ऊपर दिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। इसमें दिए स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से Rajasthan SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इस ID को बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

SSO ID बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ है। इस पर जाकर आप आसानी से SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।