Sukanya Samriddhi Yojana Form Download 2021 | सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म PDF

Sukanya Samriddhi Yojana Application Form PDF Download 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान शुरू किया था। उसी के मध्य नजर मोदी जी ने बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना 2021 शुरू की। जिसमें लड़कियों के नाम पर बचत खाता खोला जाता है। जिसमें कम से कम 250 रुपए तथा अधिकतम 1.50 रुपए तक जमा किये जा सकते हैं। ताकि भविष्य में लड़की की शादी करने में या पढ़ाई करने में सहायता मिल सके। Sukanya Samriddhi Yojana PDF Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2021 के तहत अधितम 10 वर्ष की आयु की लड़की आवेदन कर सकती है। जिसके बाद 18 वर्ष आयु होने पर 50% की धन राशि पढ़ाई या शादी के लिए निकाली जा सकती है। व 21 वर्ष की आयु में पूरी धन राशि निकाली जा सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म डाउनलोड

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Form Download PDF  

भाषा हिन्दी
संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी देश की लड़कियाँ
उद्देश्य लड़कियों का भविष्य शुरक्षित करना
Official Website Click Here
सुकन्या योजना Form PDF Click Here

Documents Required Account Sukanya Samriddhi Yojana 2021

निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतियां आवेदन के साथ संलग्न की जानी चाहिए:

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
  • अभिभावक का पता प्रमाण- पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल।
  • अभिभावक का पहचान प्रमाण – पैन, आधार या पासपोर्ट।
  • कम से कम 250 रुपये के शुरुआती योगदान के साथ भुगतान साधन या उस सीमा तक नकद।
  • सुकन्या समृद्धि खाता तब परिपक्व होगा जब लड़की 21 वर्ष या उसकी शादी की तारीख पूरी करेगी, जो भी पहले हो। जब
  • लड़की 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेती है, तो खाते का 50% तक धन वापस लिया जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Account Eligibility

खाता 10 वर्ष से कम आयु की लड़की के लिए प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
एक जमाकर्ता योजना के नियमों के तहत बालिका के नाम पर केवल एक खाता खोल और संचालित कर सकता है।
एक बालिका के प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक को केवल दो बालिकाओं के लिए ही खाता खोलने की अनुमति है।

पीएम सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 को शुरू की गयी थी। जो एक छोटी सी बचत से लड़की के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुरू की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड, पता प्रविष्ट तथा आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी। जिसके बाद अभिभावक को लड़की के नाम पर एक बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता खोलना होगा। जिसके बाद आप Sukanya Samriddhi का लाभ हो।

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rates 2021

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ब्याज दर वित्त वर्ष 2021 में 7.6% है, जो कि सालाना है। ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है और तिमाही संशोधित की जाती है। बालिकाओं के लिए इस सरकारी योजना की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं।

समय सीमा
ब्याज दर
अप्रैल से जून 2021 7.6
जनवरी से मार्च 2021 8.4
जुलाई से सितंबर 2019 8.4
अप्रैल से जून 2019 8.5
जून से मार्च 2019 8.5
अक्टूबर से दिसंबर 2018 8.5
जुलाई से सितंबर 2018 8.1
अप्रैल से जून 2018 8.1
जनवरी से मार्च 2018 8.1
अक्टूबर से दिसंबर 2017 8.3
जुलाई से सितंबर 2017 8.3
अप्रैल से जून 2017 8.4

सुकन्या समृद्धि योजना खाता किन-किन बैंकों में खोल सकते हैं ?

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि खाते खोलने के लिए अधिकृत किए गए बैंकों की सूची निम्न प्रकार से है-

State Bank of India (SBI) State Bank of Mysore (SBM) State Bank of Hyderabad (SBH) State Bank of Travancore (SBT)
State Bank of Bikaner & Jaipur (SBBJ) State Bank of Patiala (SBP) Vijaya Bank United Bank of India
Union Bank of India UCO Bank Syndicate Bank Punjab national bank (PNB)
Punjab & Sind Bank (PSB) Oriental Bank of Commerce (OBC) Indian Overseas Bank (IOB) Indian Bank
IDBI Bank ICICI Bank Dena Bank Corporation Bank
Central Bank of India (CBI) Canara Bank Bank of Maharashtra (BOM) Bank of India (BOI)
Bank of Baroda (BOB) Axis Bank Andhra Bank Allahabad Bank

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े प्रश्न (FAQ )

सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें ?
Sukanya Samriddhi Yojana का फॉर्म भरने के लिए, आपको अपने आपके पास सभी प्रकार की पात्रता और दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसके बाद आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाके फॉर्म को भरना होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Account 2021 Application Form in Hindi कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?
दिये गये लेख से हमने आपको सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म प्रदान किया है। सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म इन हिंदी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सुकन्या समृद्धि योजना 2021 Online form कैसे भर सकते हैं ?
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा

Leave a Comment