[ढूंढें] राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल खसरा नंबर ऑनलाइन

इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोग घर बैठे – बैठे ही अपनी भूमि या खाता (Land Record) के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकते हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को भूमि का सारा विवरण प्राप्त कराना हैं।अपना खाता वेबसाइट में लोग “अपना खाता (Apna Khata)” नंबर डाल कर अपनी जमींन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इस में लोग अपनी खेत की जमाबंदी, खसरा नंबर या भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। क्योंकि इसमें जमींन का सारा विवरण दिया होता हैं।

आप यह भी पता लगा सकते हैं। कि किस व्यक्ति के नाम पर कौन सा खाता नंबर हैं। किस भूमि का मालिक कौन हैं। या जमीन उस मालिक नाम पर हैं या नहीं।राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान अपना खाता सेवा’ के रूप में एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इस नई पहल के तहत लोग आसानी से अपनी जमीन का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा लोगों के लिए इन्टरनेट पर यह सेवा प्रदान की गई है. राजस्थान की अपना खाता सेवा के बारे में सभी जरुरी जानकारी आपके साथ इस लेख के माध्यम से साझा की जा रही है|

खाता खसरा नकल राजस्थान

कोई व्यक्ति किस से जमींन खरीदता हैं। तो इस वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/ के जरिए आप पता लगा सकते हो। उस जमींन पर लोन मिल सकता हैं या नहीं। क्योंकि जमींन के कागजात के आधार पर आप किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हो। तथा फसल बीमा भी प्राप्त कर सकते हो। अपना खाता वेबसाइट शुरू होने से आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। और लोगों को पटवारखाने के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगें। क्योंकि अब सभी ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही सारा काम कर लेंगे।

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी के लाभ

  • राजस्थान अपना खाता मैं आप अपना खसरा नंबर अपना जमाबंदी नंबर पता कर सकते हैं |
  • राजस्थान अपना खाता से आप सभी अपने भूमि का बायोडाटा घर बैठे देख सकते हैं
  • खाता खसरा नकल राजस्थान से लोगों को किरण पटवारखाने नहीं जाना पड़ेगा|
  • राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन करने के बाद समय की बचत होगी |

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन देखें

  • फिर राजस्थान के दिये गए नक़्शे में अपने जिले को चुने –
  • उसके बाद next अपने तहसील को चुने|
  • फिर आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, जिसमे से आपको अपने गाँव को चुनना होगा|
  • जिसके बाद एक page open होगा| जिसमें आप खाता नंबर से, खसरा नंबर से या नाम से अपनी भूमि की नक़ल (Copy) प्राप्त कर सकते है :-
  • आप खाता नंबर चुने तो खाता नंबर, खसरा नंबर चुने तो खसरा नंबर और नाम चुने तो अपना नाम ध्यान से भर दे| उसके बाद नक़ल प्राप्त करने के option पर click कर दे|
  • जिसके बाद आपको अपनी भूमि का सारा विवरण मिल जाएगा| उसके बाद आप उसका Print आसानी से निकल सकेगे|

अगर आप भी Rajasthan Apna Khata Portal के माध्यम से खसरा-खतौनी नक्शा या जमाबंदी नकल की ऑनलाइन जाँच करना चाहते हो। तो सबसे पहल आपको अपना खाता पोर्टल, राजस्थान राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी जमीन की सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। राजस्थान राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अपना खाता पोर्टल में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।

RAJASTHAN APNA KHATA OFFICIAL PORTAL

  • इसके बाद, आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा। जिसमें राजस्थान राज्य का नक्शा प्रदर्शित होगा। इस नक्शे में आप राजस्थान के सभी जिले की पूरी सूची को देख सकते हो।
  • अब आपको अपने ‘जिले के नाम’ का चयन करके उसमें क्लिक करना होगा। जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद, आपको ड्राप बॉक्स मेनू से आपकी सम्बंधित तहसील या भू-अभिलेख का चयन करना होगा।
  • जिले एवं तहसील का चयन करने के बाद, आप एक नए वेब पेज पर पहुँच जाओगे। इस पेज से आपको अपना जमाबंदी साल का चयन करना होगा।
  • अंत में आपको आपने ‘गांव’ के नाम का भी चयन करना होगा। जब आप अपने गांव के नाम का चयन करते है तो इसमें आपको कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त होगी। जैसे ही आपको अपने गांव की लोकेशन मिलेगी आप उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद, आपके अपने सम्बंधित खाता या खसरा का चयन करने का विकल्प मिलेगा।
  • अब आपको ‘नकल प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद, आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा। यहाँ पर जमाबंदी की एक कॉपी प्रदान की जाएगी। इसमें आपको अपनी जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • आप इस फाइल को डाउनलोड करके इसका प्रिंट-आउट भी निकाल सकते हो।
राजस्थान अपना खाता हेल्पलाइन (Rajasthan Apna Khata portal Helpline)-

आप सीधे इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/pnr.aspx के माध्यम से अपने RSN Number दर्ज़ करके अपनी जमाबंदी नकल की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा, सभी नागरिक सीधे नोटिफाइड तहसील की पूरी सूची देखने के लिए इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/content/docs/notified_tehsil.pdf पर क्लिक कर सकते हैं।

  • अगर आपको Apna Khata Bhulekh Nakal प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां हो रही हो, तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हो।

प्यारे दोस्तों आपको हमारी राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल जानकारी कैसी लगी |कृपया कमेंट करके बताएं| यदि आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं|हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर

Leave a Comment