Pehchan : Rajasthan Pehchan portal, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान

Rajasthan Pehchan portal | pehchan login | death certificate download | pehchan.raj.nic.in login | marriage certificate download | janam praman patra | पहचान |

Pehchan 2022 राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. Rajasthan marriage certificate, birth certificate, death certificate के लिए pehchan.raj.nic.in ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के लिए क्या नियम है और pahchan पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ किस प्रकार से राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते इससे सम्बंधित जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.

जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन के अंदर यदि आप आवेदन करते है तो निशुल्क प्रमाण पत्र आपको मिलता है. इसके बाद आपको कुछ फीस देनी होगी. e signed marriage certificate, birth certificate, death certificate online download कर सकते है. प्रमाण पत्र के आवेदन की स्तिथि की जाँच भी इसी पोर्टल की माध्यम से की जा सकती है है. Pachan पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं और सेवाएं की सूचि इस लेख में आगे उपलब्ध है. अगर आप भी किसी प्रमाण पत्र के लिए pehchan raj पोर्टल से आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान पहचान ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित हिंदी में जानकारी प्रदान करने वाले है. राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली द्वारा “पहचान” आरंभ किया गया पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा और सेवाएं की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. janam praman patra के लिए आवेदन कैसे करे? pehchan.raj.nic.in login कैसे करे? Birth, death, marriage certificate online application कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Contents

Table of Contents

Pehchan Rajasthan पोर्टल क्या है? What is pehchan?

राजस्थान सरकार द्वारा पहचान ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है. जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के लिए राज्य के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. pehchan raj सरकार द्वारा बनाया गया महत्वपूर्ण पोर्टल है. अब राज्य के नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं और सेवाएं का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य के सभी नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ घर बैठे प्राप्त हो सके और सभी सेवाएं को ऑनलाइन करने के कारन डिजिटल भारत बनाने में भी मदत मिलेगी. Pahachan राजस्थान पोर्टल राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सरकारी पोर्टल है. राज्य सरकार ने Pehchan mobile app भी उपलब्ध कराया है ताकि लोग अपने मोबाइल से पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ ले सके.

पहचान राजस्थान पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम पहचान पोर्टल
राज्य राजस्थान
उद्देश राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र आवेदन
श्रेणी राजस्थान सरकार की योजना
Pehchan website pehchan.raj.nic.inClick Here

Pahachan पोर्टल के फायदे / लाभ

Rajasthan Pahachan पोर्टल के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इसकी सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 e pehchan पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.

🔸 इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

🔸 जन्म, मृत्यु होने पर 21 दिन के अंदर जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

🔸 pachan raj पोर्टल की माध्यम से आवेदन करने के बाद आवेदन की स्तिथि की जाँच भी की जा सकती है.

🔸 Birth, death, marriage certificate download भी इसी पोर्टल से किया जा सकता है.

🔸राजस्थान सरकार ने pechan app भी नागरिकों के लिए उपलब्ध किया है. Android और IOS दोनों के लिए यह एप्प उपलब्ध है.

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र के लाभ

  • विद्यालय में प्रवेश
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
  • पासपोर्ट आवेदन करने के लिए
  • बिमा पॉलिसी लेने के लिए
  • राशन कार्ड में नाम दर्ज करने के लिए
  • सामाजिक सुरक्षा का लाभ

राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र के लाभ

  • संपत्ति के उत्तराधिकारी के लिए
  • पेंशन एव बिमा आदि मामलो को निपटने के लिए
  • संपत्ति दावों को निपटने के लिए
  • भूमि के नामांतरण के लिए

Pahachan पोर्टल का आरंभ राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के सुविधा के लिए किया है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ राज्य के नागरिक घर बैठे प्राप्त कर सकते है. जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए राज्य के नागरिकों को पहले सरकारी कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था. लेकिन pechan ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम अपने मोबाइल, या लैपटॉप की माध्यम से Birth certificate, death certificate, marriage certificate application कर सकते है. राज्य सरकार का यही मुख्य उद्देश है इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी नागरिकों को सरकार की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.

Statastics

Birth (जन्म) 19343260
Death (मृत्यु) 4674858
Marriage (विवाह) 1435790
Total (कुल) 21023579

घर घर प्रमाण पत्र

राजस्थान पहचान ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ राज्य सर्कार द्वारा राज्य के नागरिको के सुविधाएं की लिए गया गया है. अब राज्य के नागरिको को किसी भी प्रमाण पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की माध्यम से Pahchan portal Rajasthan की मदत से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. इस पोर्टल से आवेदन करने के बाद प्रमाण पत्र की होम डिलीवरी भी दी जाती है. इन सभी सुविधाएं का लाभ राजस्थान राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.

Birth, Death, Marriage certificate Rajasthan online application registration process

जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान, मृत्यु प्रमाण पत्र राजस्थान, विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान के लिए अब राज्य के नागरिक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में निचे हिंदी में उपलब्ध है. pehchanraj पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी नागरिक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करके की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और सभी स्टेप्स को फॉलो करे.

Birth certificate Rajasthan online application / registration कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को pehchan raj nic in पोर्टल पर जाना होगा.
  • Pehchan Rajasthan home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “आमजन-आवेदन प्रपत्र” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “जन्म प्रपत्र के लिए” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके प्रवेश करे बटन पर क्लिक करना है.
  • अब birth certificate Rajasthan form (जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म) खुलेगा इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online birth certificate Rajasthan के लिए application / registration कर सकते है.

Birth certificate Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज.

  • माता -पिता का आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • माता पिता का व्यवसाय तथा पता
  • जन्म तिथि
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान (नमूना)

Birth certificate Rajasthan
Birth certificate Rajasthan

Death certificate Rajasthan online application / registration कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को raj pehchan पोर्टल पर जाना होगा.
  • Pehchan home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “आमजन-आवेदन प्रपत्र” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “मृत्यु प्रपत्र के लिए” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके प्रवेश करे बटन पर क्लिक करना है.
  • अब Death certificate Rajasthan form (मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म) खुलेगा इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online death certificate Rajasthan के लिए application / registration कर सकते है.

मृत्यु प्रमाण पत्र राजस्थान (नमूना)

Death Certificate Sample
Death Certificate Sample

Marriage certificate Rajasthan online registration कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को pehchan raj nic in पोर्टल पर जाना होगा.
  • Rajasthan Pehchan portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “आमजन-आवेदन प्रपत्र” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “विवाह प्रपत्र के लिए” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके प्रवेश करे बटन पर क्लिक करना है.
  • अब Marriage certificate Rajasthan form (विवाह प्रमाण पत्र फॉर्म) खुलेगा इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online marriage certificate Rajasthan के लिए application / registration कर सकते है.

Marriage certificate Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज.

विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र

• दो गवाहों के शपथ पत्र नोटेरी से सत्यापित

• वर-वधू का शपथ पत्र

• वर-वधू का भूण हत्या न करने का शपथ पत्र

• वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र

• वर-वधू एवं गवाहों के पहचान (आई.डी.) एवं पते के दस्तावेज

• वर-वधू की पासपोर्ट साईज दो-दो फोटो एवं 5 X 3 सेमी की संयुक्त फोटो

विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान (नमूना)

Marriage Certificate Sample
Marriage Certificate Sample

Birth certificate, Death certificate, Marriage certificate online download

Rajasthan Pahachan ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से e sign/e-signature/digital signature किये प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है. जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड, मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड, विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे ”डाउनलोड सर्टिफिकेट” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जन्म, मृत्यु, विवाह किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर किसी एक विकल्प का चयन करे और उसकी संख्या और वर्ष दर्ज करे.
  • कॅप्टचा कोड डालकर खोजे के बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप e-sign Rajasthan birth, death, marriage certificate download कर सकते है.

राजस्थान विवाह, मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र खोजे |

विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण खोजे, मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण खोजे, जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण खोजे. कैसे खोजे इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “पंजीकरण खोजे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप ऑनलाइन मृत्यु, विवाह, जन्म प्रमाण पत्र खोज सकते है.

Rajasthan birth, death, marriage certificate application status check

राजस्थान जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र आवेदन पंजीकरण स्तिथि कैसे देखे? इससे सम्बन्धी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “ईमित्र-पंजीकरण स्तिथि” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे जन्म, मृत्यु, विवाह विकल्प में से जिसकी स्तिथि देखना चाहते है उसका चयन करे और प्रवेश करे बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको “आवेदक स्तिथि एव सर्टिफिकेट प्रिंट” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद टोकन नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करके प्रवेश करे बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से ऑनलाइन पंजीकरण स्तिथि और सर्टिफिकेट प्रिंट कर सकते है.

बच्चे का नाम ऐसे जोड़े? Add child name

1 साल तक के आयु के बच्चे का नाम पंजीकरण में दर्ज नहीं किया गया है तो इस विकल्प द्वारा ऑनलाइन बच्चे का नाम जोड़ा जा सकता है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन-बच्चे का नाम जोड़े” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको चार विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  1. पंजीकरण संस्ख्या
  2. मोबाइल नंबर
  3. आवेदन स्तिथि
  4. आवेदन में संशोधन
  • किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर निचे दर्ज करे और उसके बाजु में वर्ष दर्ज करे.
  • निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे.

Pehchan login | पहचान पोर्टल लॉगिन कैसे करे?

pehchan.raj.nic.in login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में प्रदान की है. जानने के लिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करे.

  • pehchan raj nic login करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Login” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके login (प्रवेश करे) बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप Rajasthan pehchan portal login कर सकते है.

Pehchan mobile app (apk) download

Rajasthan pehchan mobile app android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है. अगर आपके पास Android मोबाइल है तो आप Goggle playstore पर Pehchan mobile App सर्च करके इसे डाउनलोड करले. गूगल प्लेस्टोर पर यह एप्प उपलब्ध है. आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अथवा निचे दिए गए link से Rajasthan Pehchan mobile Apk download कर सकते है.

Rajasthan Pehchan portal Helpline Number

pahachan पोर्टल सम्बंधित यदि आपको किसी समस्या आती है तो आप समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. मुख्य रजिस्ट्रार, जिला रजिस्ट्रार, ब्लॉक अधिकारी, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, निजी चिकित्सालय आदि के नंबर की जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. संपर्क सूत्र विकल्प का चयन करके अपने जिले का चयन करे और नंबर, नाम प्राप्त करे.

Pahchan Rajasthan portal contact number

हेल्पलाइन(टोल फ्री)
18001806785

Leave a Comment