बैंक में खाता कैसे खोले

बैंक में खाता होना आज कल सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है | बैंक में खाता होने से आपको कई फायदे भी मिलते है | इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है | यदि आप कहीं जॉब करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलरी नगद न मिलकर सीधा आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है | जिसे आप अपने एटीएम (ATM) कार्ड़ की सहायता से कभी भी निकाल सकते है या फिर किसी तरह का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है |

बैंक खाते तीन तरह के होते है एक चालू खाता (Current Account) और दूसरा बचत खाता ( Saving Account) तथा तीसरा क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) | यदि आप भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो यहाँ पर बैंक में खाता कैसे खोले, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, फॉर्म कैसे भरे, प्रक्रिया क्या है, इसके बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |

बैंक में खाते के प्रकार (Types of Account in Bank)

Table of Contents

बैंक में खाते मुख्यतः तीन प्रकार के होते है, पहला चालू खाता और दूसरा बचत खाता, तीसरा ऋण खाता यदि आप व्यापर करते है और आपको रोज़ अधिक पैसो का लेन-देन करना पड़ता है तो आपको चालू खाता खुलवाना चाहिए और यदि आप अपने निजी कार्य के लिए खाता खुलवाना चाहते है तो आप सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है | सभी प्रकार के अकाउंट की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-


बचत खाता (Saving Account)

बचत खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा निजी कार्यो के लिए जमा की गयी राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम में आता है | बचत खाता ऐसा खाता है जिसमे खाता धारक (Account Holder) द्वारा जमा किये गए धन पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी प्राप्त होता है जो कि 2% से 6% तक का हो सकता है |

चालू खाता (Current Account)

चालू खाता खासकर व्यापारियों द्वारा उपयोग में लाया जाता है | वह व्यक्ति जो किसी तरह का कोई भी व्यापार करते है, या उन्हें रोज़ हज़ारो लाखो का लेन – देन करना हो तब उस व्यक्ति को चालू खाता की आवश्यकता पडती है, क्योकि चालू खाते में बचत खाते की तुलना में लेन-देन की कोई लिमिट नहीं होती है | इस तरह के खाते में खाताधारक को किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |

चालू खाते में खाताधारक (Account Holder) के लिए एक सीमा निर्धारित होती है जिसमे उसे एक निर्धारित राशि अपने खाते में हमेशा रखनी होती है | निर्धारित राशि बचत खाते की तुलना में बहुत अधिक होती है | सभी बैंको की अपनी निर्धारित सीमा होती है | जिसके अनुसार उतना धन आपको अपने खाते में हर वक़्त रखना होता है | निर्धारित सीमा से कम धन होने पर बैंक आपसे पेनल्टी के तौर आपके खाते से निर्धारित धन की कटौती भी करती है | इस तरह के खाते व्यापरिक उद्देश्य से खोले जाते है इसलिए उन्हें बैंक की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |

ऋण खाता (Credit Account)

यह खाता ऋण खाता होता है, जिसपर खाता धारक से ब्याज लिया जाता है, इस अकाउंट को खुलवाने के लिए सिक्यूरिटी के तौर पर कुछ दस्तावेज देने होते है | इस अकाउंट को खोलते समय इसकी एक सीमा निर्धारित कर दी जाती है, उस निर्धारित सीमा के अंतर्गत आप जब चाहे लोन प्राप्त कर सकते है | यह अकाउंट कोई भी व्यपारी, किसान या फिर अन्य कोई ऋण प्राप्त करने के लिए खुलवा सकता है |

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | (Documents Required to Open An Account With a Bank)

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
  • बिजली बिल (Electricity Bill)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)

बैंक में खाता कैसे खुलवाए (How to Open An Account in a Bank)

बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक से प्राप्त फॉर्म को भरना होता है आपके पास बैंक द्वारा मान्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए | तभी आप किसी बैंक में खाता खोल सकते है | यह सभी डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म के साथ संलग्न किये जाते है | जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होगा |
  • यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क होता है |
  • फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा |
  • इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी |
  • फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन (Blue Pen) या काले पेन (Black Pen) का इस्तेमाल करे |
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार (Type of account) आदि की जानकारी भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार करने होंगे |
  • इसके बाद फॉर्म में फोटो को चिपकाये तथा फॉर्म के साथ मांगे गए उन सभी दस्तावेजों को अटैच कर दे |
  • लगाए गए प्रत्येक दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर करे |
  • इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा कर दें |
  • यदि आप एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें |
  • इस तरह से आपका बैंक खाता खुल जायेगा |
  • अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक ले सकते है |

Leave a Comment