गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है

आज के पोस्ट में आपको gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare इसके बारे में बताने जा रहे हैं Vehicle जैसे Car, Bike हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। कही काम पर जाना हो या किसी भी जगह घूमने जाना हो हम इसके लिए गाड़ी की मदद लेते है। दुनिया की तरक्की के लिए गाड़ियों का काफी योगदान रहा है क्योंकि इससे एक जगह से दूसरी जगह की दूरी बहुत आराम से कम समय में तय की जा सकती है। हमारी जरुरत के हिसाब से कई प्रकार के वाहन है जैसे कार, बाइक, ऑटो, बस और ट्रक आदि इनसे हम बहुत आसानी से सफर करते हैं।

जितने भी फ्यूल से चलने वाले वाहन होते है उनके आगे पीछे नंबर प्लेट लगी होती है। इस प्लेट में लिखा नंबर गाड़ी की पहचान बताता है। इस नंबर प्लेट से आप जान सकते है कि गाड़ी किस राज्य और जिले की है हालाकि इसमें मालिक का नाम नहीं लिखा होता है लेकिन अब आप इंटरनेट के जरिये वाहन के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है और यह जानकारी किसी के एक्सीडेंट के वक्त काम आ सकती है।

अगर आप या आपके कोई दोस्त परिवार पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे है, तो आप जरूर चाहेंगे के उस गाड़ी की सही जानकारी आपको मिले, जैसे की उसके असली मालिक कोन है, Registration कहाँ से हुआ है, Tax कब तक paid है वगैरह। कुल मिला कर कहा जाए तो आप उस गाड़ी की Registration Details की सही जानकारी प्राप्त करना चाहेंगे। कभी कभी ऐसा भी हो सकता है के किसी का एक्सीडेंट हुआ हो और आप उस गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हों।

जरा सोचिए अगर आपको ऐसी जानकारी बस एक SMS से मिल जाए तो ! क्यूंकी ऐसी जानकारी प्राप्त करना अब हो गया है बहुत ही आसान आपको बस एक SMS करना है और सारी जानकारी आपको एक सेकंड में मिल जाएगी। That means You have to send an SMS containing Registration Number to Check the Registration Details by Vehicle Number (Vehicle Tracking with Vehicle Registration Number)

Gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare

किसी भी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करने के मुख्य तीन तरीके है। पहला ऑनलाइन वेबसाइट, दूसरा मोबाइल अप्प और तीसरा SMS के जरिये। इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीको को ट्राय करके देख सकते है। पहले और दूसरे तरीके में आपको स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी। जबकि तीसरे तरीके में आप यह काम स्मार्टफोन के अलावा कीपैड मोबाइल से भी कर सकते है।

बता दे कि आप अपने जिओ फोन से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। हालाकि आज के समय ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है आपके पास भी स्मार्टफोन होगा। ऐसे में आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है। इसके लिए आपके पास फोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरूरी है। अगर आप SMS की सहायता लेते है तो वहां आपको कुछ SMS चार्ज देना होगा।

Website se kaise pata kare Gadi ke malik ka naam

ऑनलाइन गाड़ी नंबर से नाम सर्च कैसे करें ?

  1. परिवहन की वेबसाइट ओपन करें – हम online gadi number se malik ka naam सर्च कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें। जैसे गूगल क्रोम। इसके बाद आपको parivahan.gov.in/rcdlstatus पर जाना है।
  2. Vehicle Number एंटर करें – इसके बाद परिवहन वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ निर्धारित बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर एंटर कीजिए, जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते है। फिर check status विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  3. वाहन मालिक विवरण देखें – जैसे ही गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करेंगे, स्क्रीन पर गाड़ी ओनर का नाम और अन्य विवरण दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –
  4. गाड़ी का नंबर चेक करना है तो ये वीडियो भी देखें – व्हीकल ओनर का नाम पता करने का तरीका इस वीडियो में भी बताया गया है। व्हीकल नंबर सर्च करने के लिए एक बार इस वीडियो को भी जरूर देखें –

आरटीओ वाहन मालिक विवरण

आज के समय इंटरनेट में हर सरकारी विभाग की अलग साईट देखने को मिल जाती है। किसी गाड़ी का स्टेटस देखने के लिए भी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद हैं। तो अगर आप वेबसाइट के जरिये किसी व्हीकल की जानकारी निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र में जाना है और वहां vahan.nic.in लिखकर सर्च करना है।

इसके रिजल्ट में सबसे पहली साईट आपको इसी गाड़ी का स्टेटस पता करने वाली मिलेगी आपको इसे ओपन कर लेना है। हालाकि इस साईट में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते है। ऐसे में आप इस साईट में मालिक का नाम बताने वाले पेज में https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/citizen/citizenlogin.xhtml यहाँ से पहुँच सकते हैं।

ध्यान दे अब परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट में RC का Status जानने के लिए आपको इस वेबसाइट में अपने मोबाइल और जीमेल आईडी को वेरीफाई करके अकाउंट बनाना होता है ऐसे में वेबसाइट से नाम पता करने का तरीका थोड़ा मुस्किल हो गया है लेकिन प्ले स्टोर में कई एप्स हैं जिनमें आप बिना अकाउंट बनाये गाड़ी का नंबर एंटर करके आसानी से उसके ओनर का पता कर सकते हैं ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण एप के नाम और लिंक नीचे दिए गए हैं

इस एप में पहुँचने के बाद आप जिस भी गाड़ी की जानकारी जानना चाहते है। बॉक्स में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद सर्च पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने गाड़ी की जानकारी सामने आ जाएगी इसमें Owner का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट गाड़ी का मॉडल नंबर जैसी जानकारी शामिल मिलेंगी।

इस एप में आप RC Status जानने के साथ Driving License का Status भी जान सकते हैं अगर आप किसी वाहन के मालिक हैं तो यह एप आपके काफी काम आएगा। ध्यान दे कि इस एप में यूजर अधिक होने के कारण यह इन्फोर्मेशन देने में कभी कभी समय लगाता है इसलिए आपको अगर पहली बार में जानकारी न मिले तो आपको कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करना है।

नीचे VAHAN के माध्यम से ऑनलाइन सक्षम वाहन पंजीकरण विवरण की जांच करने के लिए चरण-दर-चरण प्रक्रिया है:

  1. व्हीकल ओनर सर्च बय रजिस्ट्रेशन नंबर – वाहन के मालिक के नाम की जाँच करने के लिए VAHAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।
  2. पृष्ठ के शीर्ष पर, Vehicle अपने वाहन के विवरण जानें पर क्लिक करें । (शीर्ष नेविगेशन मेनू पर)
  3. नए पृष्ठ पर, वाहन पंजीकरण संख्या (कार या बाइक प्लेट नंबर) दर्ज करें।
  4. मानव सत्यापन कोड दर्ज करें और ‘खोज वाहन’ पर क्लिक करें।
  5. कार या बाइक के मालिक के नाम और वाहन के अन्य विवरण पर ध्यान दें।

Gadi ke malik ka Naam batane wala app

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम बताने वाला App को अपने फोन में इंस्टाल करके जरुर रखना चाहिए। क्योंकि यह अप्प किसी के एक्सीडेंट के वक्त आपके काम आ सकता है। हम जिस एप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम mParivahan है। यह अप्प आपको प्लेस्टोर में आसानी से मिल जायेगा। आप चाहे तो इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप्स को ओपन करने के बाद आपको इसके होमपेज में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको RC सेलेक्ट करना है इसके आगे आप जिस भी गाड़ी की डिटेल निकालना चाहते है। उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। नंबर लिखने के बाद सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करे। इससे आपके द्वारा एंटर किये गए गाड़ी के नंबर की डिटेल सामने आ जाएगी।

mParivahan एप्प से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे ?

व्हीकल डिटेल ऑनलाइन पता करने के लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सुविधा प्रारम्भ किया है। इसके साथ ही अपना आधिकारिक एंड्राइड एप्प भी प्ले स्टोर में उपलब्ध कराया है। इनके द्वारा आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल निकाल सकते हो। इसके लिए नीचे बताये गए सभी स्टेप को ध्यान दे पढ़ें।

1. mParivahan App Download करें

अगर आपके पास Smartphone है तो ये सबसे easy और fast तरीका है। गाड़ी नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको mParivahan एप्प करना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस app को download कर लीजिये।

2. RC विकल्प सेलेक्ट करें

mParivahan app आपके phone में install होने के बाद इसे open कीजिये। होमपेज पर पहले RC ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। फिर enter vehicle number to get detail वाले बॉक्स पर टैप करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

3. गाड़ी नंबर सर्च करें

अब निर्धारित बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर लिखें जिस gadi malik ka naam आपको पता करना है। नंबर टाइप करने के बाद सर्च आइकॉन पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

4. गाड़ी मालिक का नाम देखें

जैसे ही गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करेंगे, कुछ देर बाद उसके गाड़ी मालिक का नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। यानि जिसके नाम से vehicle registered है उसका नाम, RTO डिटेल के साथ देख सकते है।

इस तरह हम बहुत कम समय में गाड़ी नंबर से Car/bike या किसी भी अन्य गाड़ी के मालिक का नाम और दूसरे details पता कर सकते है। आप इसका test लेना चाहते है, तो अपने bike/Car के नंबर को सर्च करके check कर सकते है। ध्यान दें कि app install के लिए आपके पास Smartphone & detail पता करने के लिए Internet data होना चाहिए।

SMS से पता करे गाड़ी किसके नाम पर है ?

अगर आपके पास Smartphone ना हो तो भी बहुत ही आसानी से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हो। इसके लिए आपको एक SMS करना होगा। अपने SMS box में type कीजिये –

VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER

Example- VAHAN CG10NC****

इस तरह टाईप करके इसे भेज दीजिये – 7738299899 पर। कुछ ही समय में आपको SMS के through पूरा Detail मिल जायेगा। इसका SMS चार्ज 1.50 या 2 Rs. लगेगा। इस तरह आप बहुत आसानी से sms के द्वारा भी गाड़ी नंबर सर्च कर सकते हो।

गाड़ी के नंबर से Address कैसे पता करें ऑनलाइन ?

बहुत लोग ये जानना चाहते है कि क्या गाड़ी के नंबर से एड्रेस पता कर सकते है ? तो आपको बताना चाहेंगे कि गाड़ी नंबर से एड्रेस ऑनलाइन पता नहीं किया जा सकता। क्योंकि गाड़ी मालिक का एड्रेस ऑनलाइन उपलब्ध कराना प्राइवेसी & सिक्योरिटी के लिए सही नहीं होगा।

अगर ऐसे परिस्थिति आ जाये जिससे गाड़ी मालिक का एड्रेस पता करना जरुरी हो जैसे – किसी का एक्सीडेंट। तो ऐसे में पुलिस कम्प्लेन कीजिये। पुलिस RTO से उस गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस निकलवा लेगा।

तो अब आप जान गए होंगे कि Gadi ke Number se malik ka naam kaise pata kare बता दे कि अप्प वाले तरीके को छोड़कर पहला और तीसरा तरीका जिओ फोन में भी काम करेगा। यदि आप एक जिओ फोन यूजर है तब भी आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी की डिटेल निकाल सकते है। यह तीनो तरीके अच्छे से काम कर रहे हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से किसी को भी ट्राय करके देख सकते हैं।

Leave a Comment