ECHS Membership and Upgradation Form PDF Download

ECHS Membership and Upgradation Form PDF Download- भारत सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवा प्रदान करने के लिए ECHS Card 64 KB प्रदान किया जाता है। इस कार्ड में सैनिक की जानकारी दर्ज होती है। ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति ईसीएचएस कार्ड का गलत उपयोग न कर सके।आज के लेक में हम आपको ECHS Membership and Upgradation, Intimation Change Of Parent Polyclini की जानकारी तथा आवेदन फॉर्म फॉर्म प्रदान करेंगे।

ECHS Card बनाने के लिए पहले भारतीय सैनिकों को ECHS कार्ड की सदस्यता लेनी पड़ती है। जिसके लिए सैनिक द्वारा आवेदन फॉर्म भरा जायेगा। और सरकार द्वारा सैनिक को ECHS Card किया जायेगा।

64 GB ECHS Membership and Upgradation Form PDF Download-

लेख  ECHS Membership Upgradation Form
 सबंधित   विभाग रक्षा मंत्रालय
ईसीएचएस कार्ड  हेल्पलाइन नंबर   8448086480
 ईमेल आईडी   [email protected]
  ECHS 64 KB Card Member Upgrade Form  Download Here
ECHS Card Affidavit Form  Download Here
NIC RESET Form  Download Here 
Member Revised Form Download Here
 वेबसाइट  https://echs.gov.in

ईसीएचएस कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents ECHS Card)

  • डिस्चार्ज बुक।
  • पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश संख्या) ।
  • बैंक खाता विवरण।
  • आधार कार्ड।
  • पुराने स्मार्ट कार्ड की कॉपी ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • पैन कार्ड ।
  • ब्लड ग्रुप ।
  • व्यक्ति का हस्ताक्षर/अंगूठा ।

ECHS का पूरा नाम – Ex-servicemen Contributory Health Scheme (भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) है।

ECHS helpline number And email –

ECHS स्मार्ट कार्ड से संबंधित संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिये गये। ईमेल या नंबर पर कॉल (व्हाट्सप्प) करें -7703818578 / 7701976194 / 8448086480 / 8448086481 / 8448086482
( TELEPHONIC QUERIES 24/7 ), TOLL FREE NO. – 1800-114-115,, 011-25682870
EMAIL ID – [email protected], [email protected],
नोट- आप केवल पंजिकृत नंबर से ही अपने सवाल करें।

How To Check ECHS Card Status And OTP –

ईसीएचएस कार्ड status की प्रक्रिया निम्न हैं –
You can check the status of new 64 kb card application with Registered Mobile No. or Application No.
how to check echs card OTP
यदि आपने ECHS Card 64 KB के लिए आवेदन किया है। और आपके दिये हुये मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है। तो आपको हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या या ईमेल करें।

ईसीएचएस 64 kb कार्ड का लाभ किसे मिलेगा – (echs beneficiary)
भूतपूर्व सैनिकों (Ex-servicemen), आश्रित माता-पिता और बच्चे
आश्रित माता-पिता – आश्रित माता-पिता की संयुक्त आय पीडब्लूडी अधिनियम 2016 के अनुसार 9000 रुपये से आय वाले।
बच्चे – 25 वर्ष से कम आयु के बेरोजगार बेटे (बेरोजगार) और अविवाहित बेटी बेरोजगार आश्रित बेटे और बेटी की व्यक्तिगत मासिक आय सभी स्रोतों से कम से कम 9000 रुपये होनी चाहिए। या मानसिक रूप से शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए है।

What is ECHS membership card eligibility ?

29 दिसंबर 2019 से नई सदस्यता की पात्रता इस प्रकार है –

Ranks One time
Contribution
Ward
Entitlement
Recruit to Have & equivalent in Navy & AF Rs 30000/- General
Nb Sub/Sub/Sub Major equivalent in
Navy & AF (including Hony Nb Sub/MACP Nb Sub and Hony Lt / Capt)
Rs 67000/- Semi-Private
All Officers Rs 120000/- Private

ECHS Membership and Upgradation के लिए आवेदन प्रक्रिया – आवेदक को अपने सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा। जिसके बाद आपको सीएचएस कार्ड स्टेशन हैडक्वाटर जा कर आवेदन पत्र जमा करने होंगे।