Social Security Pension 2021 SJE | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म PDF

Sje Pension Form PDF Rajasthan Social Security Pension Scheme Application Form PDF Download 2021- राजस्थान सरकार अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशन प्रदान करती है। जिससे समाज में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को उनकी निम्न आवश्यकता पूर्ण हो सके। राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Social Security Pension (RajSSP) का लाभ 4 वर्ग के लोगों को दिया जाता है। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन (एकल नारी पेंशन), विकलांग पेंशन और अंत में लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना। Samajik Suraksha Pension योजनाओं के तहत राजस्थान सरकार द्वारा ₹ 500 से लेकर ₹ 1500 तक की प्रतिमा आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है। Rajssp Pension Scheme सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की जाती है।

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan Application Form PDF

आर्टिकल Sje Pension Form PDF Rajasthan 2021
भाषा हिंदी
लाभार्थी राज्य के नागरिक
लाभ आर्थिक सहायता
आर्थिक सहायता राशि ₹500 से ₹1500 तक
संबंधित विभाग Social Justice and Empowerment Department
आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in
आवेदन फॉर्म Click Here

Social Security Pension Scheme List Rajasthan

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan)लिस्ट निम्न प्रकार से दी गई हैं, जो सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित किए जाते हैं।

  1. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना। (Rajasthan Handicap, Divyaang, Disabled Pension)
  2. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना। (Widow pension Rajasthan)
  3. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना। (old age pension Rajasthan)
  4. लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना। (Rajasthan Farmer pension)

Mukhyamantri Yogyajan Samman Pension Yojana/Viklang राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के विकलांग, दिव्यांग नागरिकों को प्रतिमा 500 से ₹750 तक के आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में दी जाती है। यह पेंशन राशि लाभार्थी को DBT के माध्यम से बैंक खाते में प्रधान होती है।

Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana Budhapa/ Vridhavastha राजस्थान के 55 वर्ष से अधिक की महिला को तथा 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष को राज्य सरकार द्वारा पेंशन सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिसके लिए लाभार्थी की वार्षिक आय ₹48000 से कम होने चाहिए। वृद्धावस्था पेंशन राजस्थान 2021 के तहत बुजुर्ग लोगों को ₹750 से ₹1500 तक की प्रतिमा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana/ vidhwa Pension राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग विधवा, परित्याग एवं तलाकशुदा महिला को एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत प्रतिमा ₹500 से ₹750 तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक परिवार की वार्षिक आय ₹48000 से कम होनी चाहिए।

Laghu Evam Simant krishak Vridhjan Pension Yojana kisan samman pension 55 वर्ष से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों को राजस्थान सरकार किसान पेंशन योजना (किसान वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना) के तहत किसानों को ₹750 से एक हजार पंद्रह सौ रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। ताकि किसान को प्रोत्साहन मिल सके।

Documents Social Security Pension Rajasthan 2021

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम (Rajasthan Sje Pension Yojana) के तहत राज्य सरकार चार प्रकार के योजनाओं को संचालित करती है। इन योजनाओं के लिए लगभग समान रूप से आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है। किंतु कुछ ऐसे आवश्यक दस्तावेज हैं जो यह योजना से जुड़े प्रमुख हैं। हम आपको नीचे समान दस्तावेजों की तथा कुछ मुख्य आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्रदान करेंगे।

  • आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • आवेदन पत्र।
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाकशुदा प्रमाण पत्र (एकल नारी पेंशन)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग पेंशन)
  • जमीनी आवश्यक दस्तावेज (किसान पेंशन)
  • आयु प्रमाण पत्र। (वृद्धा, विधवा, विकलांग, किसान पेंशन,)

Rajasthan Social Security Pension application process –

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत रखी है। जिसके लिए लाभार्थी पात्र आवेदक को अपने ग्राम पंचायत, पंचायत, ब्लॉग या जिला मुख्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा।
नोट –किसान पेंशन के लिए, कृषि विभाग के माध्यम से आवेदक करना होगा।

Leave a Comment