Shauchalaya Form PDF Download 2021 | उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण फॉर्म

Swachh Bharat Mission Toilet Application Form Download (Uttar Pradesh Shochalay Nirman Yojana 2021)-: जैसे कि आप सभी को पता ही होगा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छ भारत अभियान मिशन शुरू किया था। इस स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण स्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शौचालय का निर्माण कार्य किया। जिसके किय यूपी सरकार द्वारा विशेष रूप से “उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना” को शुरू किया गया। UP Shochalay Nirman Scheme के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। Uttar Pradesh Shauchalay Nirman Yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के पात्र लाभार्थी उम्मीदवारों को योजना लाभ दिया जा रहा है।

Swachh Bharat Mission Toilet Application Form in Hindi Uttar Pradesh

आर्टिकल शौचालय आवेदन पत्र यूपी
राज्य उत्तर प्रदेश (UP)
लाभार्थी राज्य के नागरिक
लाभ शौचालय निर्माण अनुदान
Official Website Click Here
Sochalay Form PDF 2021 Download Here

Uttar Pradesh Shauchalay Nirman Form PDF

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण फॉर्म PDF – आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह देखा गया था कि, लोग खुले में ही शौच व अन्य प्रकार की गंदगी फैला देते थे। लेकिन जब से उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम करने लगी तो, राज्य सरकार ने ग्रामीण स्तर पर गरीब लोगों को शौचालय के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रधान शुरू कर गया। UP Shauchalay Nirman के लिए केंद्र सरकार द्वारा 9,000 रुपये और राज्य सरकार द्वारा 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यूपी शौचालय निर्माण योजना को आवास एवं ग्रामीण मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है।

Swachh Bharat Mission Toilet Scheme Documents Required

UP स्वच्छ भारत अभियान शौचालय निर्माण करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड।
  • बैंक पास बुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • राशन कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • पहचान पत्र।
  • आवेदन फॉर्म।
  • शपत पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश 2021 के लिए पात्रता

Eligibility for Toilet Online Registration Uttar Pradesh 2021

  • यूपी स्वच्छ भारत अभियान शौचालय निर्माण करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक
  • उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
  • लाभार्थी के पास पहले से शौचालय नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सरकारी कर्मचारी को शौचालय निर्माण नहीं दिया जायेगा।
  • आर्थिक रूप से गरीब APL BPL परिवार के लोगों को ही योजना का लाभ पहले दिया जायेगा।

Uttar Pradesh Sochalay Yojana Features and benefits -(SBM)

  • जीवन के जीवन शैली में परिवर्तन होगा, कोई भी महिला या पुरुष को खुले आम शौच नहीं करना पड़ेगा।
  • खुले में शौच करने से मुक्त होंगे, जिससे बीमारियां नहीं होंगी।
  • वित्तीय सहायता शोचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता 12 हजार रुपए प्रदान की जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (swachh bharat abhiya) का संकल्प पूरा होगा।

UP Toilet Apply Process in Swachh Bharat Mission

Pradhanmantri Shauchalay Yojana के तहत शौचालय निर्माण आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है – उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री स्वस्छ भारत मिशन (अभियान) योजना के तहत यदि आप अपने लिए शौचालय का निर्माण करना चाहते हैं। तो इस के लिए आपको अपने ब्लॉक स्तर पर या ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत समिति के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको आवेदन पत्र के साथ सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

Uttar Pradesh toilet online Apply यूपी शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको swachhbharaturban.gov.in वेबसाइट पर क्लिक होगा। या आप यहाँ से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Swachh bharat rural toilet online registration) करके फॉर्म भर सकते हो।

Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online List Check (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट)

यूपी ग्रामीण नि शुल्क शौचालय योजना लाभार्थी सूची (gramin sochalay yojana check name list 2021) देखने के लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना होगा। जहाँ आपको अपने राज्य का नाम का चयन करना होगा, फिर जिला तथा अंत में अपने ब्लॉक का चयन करें। जिसके बाद आपके सामने शौचालय ऑनलाइन लिस्ट खुल जाएगी।

Swachh Bharat Mission Helpline Number (New Delhi – 110003)

स्वच्छ भारत अभियान हेल्पलाइन नंबर शौचालय से जुडी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ऑर्डर अपने राज्य का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर हेल्पलाइन नंबर आ जायेंगे। swachh bharat mission contact Office of Joint Secretary (Sanitation) Department of Drinking Water and Sanitation, Government of India, 4th Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan (formerly, Paryavarn Bhawan), CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003. Office of Director (Sanitation) Department of Drinking Water and Sanitation, Government of India, 4th Floor, Pt. Deendayal Antyodaya Bhawan (formerly, Paryavarn Bhawan), CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003.

Swachh Bharat Mission App Download (msbm Mobile App Install)-

स्वच्छ भारत मिशन मोबाइल ऐप डाउनलोड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया। ऐप है। जिसे आप अपने गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से भी डाउनलोड कर सकते हैं। औरsbm.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके भी आप स्वच्छ भारत अभियान मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमे आप ग्रामीण शैचालय (toilet) लिस्ट चेक क्र सकते हैं। SBM app install (swachh bharat mission) करने के लिए आपको अपने फोन के Google Play store में जाना होगा। जहाँ आपको SwachhApp सर्च करना होगा। जिसके बाद आपको install पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आपका ऐप्प डाउनलोड हो जायेगा।

प्रधानमंत्री शौचालय योजना के पैसे कितने मिलेंगे?

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की राशि (amount) 12 हजार की राशि दो किस्तों में मिलेगी। जिसमें से 3 हजार रुपए राज्य सरकार प्रदान करेगी जबकि 9 हजार की राशि केंद्र सरकार करेगी। जिसमें कुछ राशि शौचालय के निर्माण से पहले प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। और बाकि राशि shauchalaya Nirman के बाद बैंक खाते के माध्यम से दी जाएगी।

Leave a Comment