Labh Patri Form | पंजाब श्रमिक बच्चों हेतु छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म [PDF]

Punjab Shramik Scholarship Yojana Application Form PDF Download | श्रमिक बच्चों हेतु छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म डाउनलोड | Punjab Labor Children Scholarship | पंजाब श्रमिक बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना आवेदन करें

पंजाब सरकार अपने राज्य के श्रमिकों के सर्वांगीण विकास व कल्याण के लिए, अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को मजूरों के लिए शुरू करती है। इस प्रकार राज्य सरकार ने “Punjab Shramik Scholarship Yojana (मजदूर वजीफा योजना)” को शरू किया है। लेबर स्कॉलरशिप स्कीम (Punjab Labor Children Scholarship) के तहत श्रम विभाग की और से लाभार्थी छात्र को शिक्षा के लिए प्रति वर्ष 3 हजार रुपए से 7 हजार रुपए की छात्रवत्ति (वजीफा) दिया जायेगा। इस योजना का लाभ वह छात्र ले सकता है, जिसके माता या पिता का श्रमिक कार्ड (labor car) हो।

Labor Children Scholarship Scheme देना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, श्रमिक बच्चों को शिक्षा के प्रीति प्रोत्साहित करना। जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें। योजना के तहत मिलने वाली राशि से छात्र की पढ़ाई पर होने वाला खर्चा सरकार के द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति से पूरा किया जायेगा। जिससे माता पिता पर आर्थिक रूप से जोर नहीं पड़ेगा।

श्रमिकों को बच्चों को मिलने वाला वजीफा (Scholarship) बच्चों की पढ़ाई के लिए, कॉपी- किताब, स्कूल के कपड़ों के लिए, बच्चों के लिए स्कूल आने जाने के लिए किराय के रूप में, कोचिंग, ट्यूशन, जैसे अन्य खर्चों के लिए दिया जाता है। जोकि बच्चों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है।

पंजाब श्रमिक बच्चों हेतु छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म डाउनलोड

Article Labor children Scholarship Scheme
Language Hindi
Department Labor Department
Beneficiary Shramik children
Email ID [email protected]
Helpline number 911722211719
Official Website Click Here
Application Form PDF Download Download Here

Punjab Shramik children Scholarship Scheme के लिए दस्तावेज

  • Education certificate (शिक्षा प्रमाण पत्र)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Bank Pass Book (बैंक पासबुक)
  • Labor Certificate (श्रम प्रमाण पत्र)
  • Passport-size Photo (पासपोर्ट आकार का फोटो)

Eligibility Punjab Shramik Scholarship Yojana

पंजाब श्रमिक बच्चों की छात्रवृत्ति का लाभ के लिए पात्रता मापदंड योग्यता निम्न प्रकार से हैं।

  • आवेदक श्रमिक परिवार से होना चाहिए।
  • आवेदक लाभार्थी के परिवार का श्रमिक कार्ड (labor car) होना चाहिए।
  • Punjab Shramik Scholarship Scheme का लाभ पंजाब के स्थानीय मजदूर के बच्चों को दिया जायेगा।
  • लाभार्थी गरीब परिवार से संबंध रखता हो।

पंजाब श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करें

यदि आप भी पंजाब श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको इसके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

DOWNLOAD PUNJAB LABOR CHILDREN SCHOLARSHIP
APPLICATION FORM

  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे।
  • इसके बाद आपको पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को राज्य के स्थानीय या जिला श्रम विभाग के कार्यलय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारीयों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी। फिर आपको छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जायेगा।