(PMJDY) प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले

पीएम जन धन योजना आवेदन । Pradhanmantri Jan Dhan Scheme बैंक खाता | प्रधानमंत्री जन धन योजना | जन धन योजना प्रधानमंत्री पात्रता

प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी और इस योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया है ।इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोगो के बैंक में ,पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस पर खाते खोले (Accounts will be opened in the bank of poor people of the country, at zero balance in the post office and nationalized banks.) जायेगे ।जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद रुपये 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी ।

Table of Contents

Table of Contents

प्रधानमंत्री जन धन योजना के पूरे 6 साल

जैसे की आप सभी लोग जानते है। प्रधानमंत्री जन धन योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को आरम्भ किया गया था। मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना है जिसको आज 6 साल पूरे हो चुके है। आज जब इसके 6 साल पूरे हुए है तो पीएम मोदी ने ट्वीट (tweet) कर लोगों को बधाई दी और इस योजना से जुडी मुख्य बाते सभी नागरिको के सामने रखी। प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस योजना का मकसद उन लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था जो इससे वंचित थे। यह पहल गेमचेंजर साबित हुई है |

प्रधानमंत्री जनधन योजना लाइफ इंश्योरेंस कवर

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना को देश के सभी नागरिकों का खाता खोलने के लिए आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसी के साथ उन्हें रुपे डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। जैसे कि यदि लाभार्थी का एक्सीडेंट हो जाता है तो इस स्थिति में ₹100000 का कवर और यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में लाभार्थी के परिवार को ₹30000 की आर्थिक सहायता। लाइफ कवर का लाभ लाभार्थी तभी उठा सकता है जब उसने अपना खाता पहली बार प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच खोला हो।

प्रधानमंत्री जन धन योजना नई अपडेट

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना का आरंभ देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का था। इस योजना के अंतर्गत देश के बहुत सारे नागरिकों को लाभ मिला है। अब प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नई कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कालिंग सुविधा के माध्यम से खाताधारक अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह कॉलिंग सुविधा टोल फ्री होगी और देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। अब खाता धारा घर बैठे इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्हें बैंकों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

PM Jan Dhan Yojana 2021 Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लांच की तारीक 15 अगस्त 2014
लाभार्थी देश के नागरिक

प्रधानमंत्री जन धन योजना की कुछ विशेष सुविधाएं

जन धन योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2015 में आरंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस खाते खोले गए थे। अब तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 1.20 करोड से भी ज्यादा खाता खुल चुके हैं। जिसमें 1,31,639 करोड़ रुपए जमा है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा ₹500 प्रति माह महिलाओं के जन धन खातों में भेजे गए थे। लगभग 20 करोड से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिला था। सरकार द्वारा जनधन योजना के अंतर्गत खुले खातों का इस्तेमाल किसी भी सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए किया जाता है। जन धन योजना की कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं।

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लाभार्थी का सेविंग अकाउंट खोला जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाते में कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खुले हुए खातों पर बैंक द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को डेबिट कार्ड दिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ₹200000 का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाय है। पर आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया हो।
  • इस योजना के अंतर्गत ₹30000 का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाता है।
  • प्रधानमंत्री जनधन खाते पर ₹10000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
  • इस खाते का इस्तेमाल सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है की बहुत से लोग ऐसे है जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते है और बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा से अवगत नहीं है ।केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग ,पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा ,अंतरण सुविधा ,बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2021 के ज़रिये बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।

Pradhanmantri Jan Dhan yojana Game Changer

  • इस योजना के माध्यम से देश के बहुत सारे गरीब लोगो को फायदा हुआ है। पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के कारण करोड़ों परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ है इसमें अधिकतर लोग ग्रामीण इलाकों के हैं और महिलाएं हैं. जिन्होंने इस योजना के लिए काम किया है।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के तहत अब तक 40.35 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं जिनमें 1.31 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
  • इस योजना के तहत खोले गए कुल खातों में से 63.6 फीसदी ग्रामीण इलाकों में खोले गए हैं और 55.2 फीसदी खाताधारक महिलाएं हैं।
  • जनधन खातों में अब डेबिट कार्ड मिलने की सुविधा भी है |

जनधन योजना में अब तक कितने खाते खोले गए

इस योजना के अंतर्गत अब तक 40 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके हैं। अब तक के आकड़ो में अनुसार इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 40.05 करोड़ तक पहुंच चुकी है और इन बैंक खातों में 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गयी है। इस स्कीम की सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना के तहत खाताधारकों को मिलने वाले एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया।

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2021

इस योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के गरीब लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद किसी वजह से मृत्यु हो (An eligible beneficiary dies due to opening of account ) जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30,000 रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी (The central government will also provide an additional insurance cover of Rs 30,000 to the beneficiary’s family.) दिया जाएगा । Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2021 को जन धन खाता भी कहते है । इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग बड़ी ही आसानी से अपना खाता खुलवा सकते है । उन्हें न तो कोई पैसा देना होगा और न ही उन्हें खाता खुलवाने के कोई परेशानी होगी । इस योजना के ज़रिये देश के लोगो को वित्तीय सेवाएं आसानी से प्राप्त होंगी ।

जन धन योजना में भेजी गयी धनराशि

देश में लॉक डाउन होने की वजह से गरीब परिवारों की महिलाओ के जन धन खाते में 500 रूपये की धनराशि पहुंचाई जा रही है | इस योजना के अंतर्गत देश की गरीब महिलाओ के खातों में एक अप्रैल, 2020 तक में 1.20 लाख करोड़ रुपये जमा किया गए थे । लेकिन अब आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत खोले गए खातों में जमा राशि आठ अप्रैल, 2020 को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई। आठ अप्रैल को 38.12 करोड़ महिलाओ के खातों में 1,27,748.43 करोड़ रुपये जमा थे |केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 9.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 9,930 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए है।

पीएमजेडीवाई में खोले गए खातों की संख्या

हमने एक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खोले गए खातों की संख्या और उनके द्वारा जमा की गई राशि और जारी किए गए रुपे कार्ड (25 मार्च 2020 तक के आंकड़े के अनुसार) की जानकारी हमने नीचे दी हुई है नीचे दी गयी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक पढ़े |

बैंक का प्रकार ग्रामीण में शहरी मेट्रो ग्रामीण महिला राशि करोड़ों में जमा रुपे कार्ड जारी किया
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक 16.46 14.05 16.11 93919.97 24.57
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 5.47 1.09 3.72 21331.80 3.59
निजी क्षेत्र का बैंक 0.70 0.56 0.67 3182.64 1.15

प्रधानमंत्री जन धन योजना के कारक

पीएमजेडीवाई योजना में 6 स्तंभ शामिल हैं जो निम्नानुसार हैं ।

  • बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभ – इसके साथ, वे प्रत्येक जिले को एसएसए में रखने का प्रयास कर रहे हैं जिसका अर्थ है उप सेवा क्षेत्र जिसके तहत कम से कम एक से दो हजार घरों को 5 किमी की सीमा के भीतर कवर किया जाएगा।
  • बुनियादी बैंकिंग सुविधा – उन्होंने प्रत्येक अनबिके घर में कम से कम एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा, ताकि यह हर घर में बैंकिंग आदतों की संस्कृति को बढ़ा सके और उन्हें बैंक खाते में अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए मना सके।
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम – उन्हें वित्तीय साक्षरता के बारे में शिक्षित करने के लिए, ताकि वे एटीएम कार्ड का संचालन कर सकें और इसके लाभ जान सकें।
  • माइक्रो क्रेडिट – जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनों के लिए इसे संतोषजनक रूप से संचालित करते हैं, तो आप 5000 रुपये की क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र हैं और इसके लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार की सुरक्षा, उद्देश्य या क्रेडिट के उपयोग के लिए नहीं पूछेगा।
  • सूक्ष्म बीमा सुविधा – इसके साथ सभी बीएसबीडी (मूल बचत बैंक जमा) खाता धारक सूक्ष्म बीमा के लिए पात्र हैं और इसके लिए दो बीमा योजनाएं हैं ।
  • प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJBY) – इसके तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा और इसके लिए उन्हें केवल 330 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) – यह बीमा योजना आपको 2 लाख रुपये का आकस्मिक कवर देगी और इसके लिए आपको केवल 12 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा।
  • RuPay डेबिट कार्ड – एक बार जब आप खाता खोलेंगे तो आपको रुपे कार्ड (एटीएम कार्ड) मिलेगा, जिसमें केवल 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के लाभ

  • देश क कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है ।
  • इस पीएम जन धन योजना 2021 के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
  • PMJDY 2021 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खातेदारों को बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10 ,000 रूपये तक का लोन ले सकते है ।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
  • प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs।5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
  • खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
  • पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
  • हालाँकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा।
  • अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराषि जमा की है और लाभार्थियों के बैंक खाता में अब तक 117,015.50 करोड़ रूपये जमा है |

लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने की पात्रता

  • आवेदक द्वारा पहली बार बैंक में खाता खोला गया हो।
  • यह खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 15 अगर 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच खोला गया हो।
  • इस योजना का लाभ आवेदक द्वारा तभी उठाया जा सकता है जब जब वह परिवार का मुखिया हो या परिवार का कमाने वाला सदस्य हो और उसकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो।
  • इस योजना का लाभ केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं उठा सकते।
  • रिटायर्ड केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  • कर जमा करने वाले नागरिक भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

Jan Dhan Scheme PM 2021 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पते का सबूत

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें अपनी नज़दीकी बैंक में जाना होगा ।बैंक में जाने के बाद आपको वहाँ से जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना । आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा ।इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल दिया जायेगा ।

जन धन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

जैसे आप सभी लोग जानते है कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसकी वह से लोगो को फिर से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी की वजह से देश के नागरिक घर से बाहर भी नहीं जा पा रहे है इसलिए सरकार देश के नागरिको को कई सुविधाएं प्रदान कर रही है। कुछ लोग अपने जन धन अकाउंट का बैलेंस देखना चाहते वह भी बैंक नहीं जा पा रहे है इस समस्या को दूर करने के लिए बैंक ने अब बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका आसान कर दिया अब लोगो को कही जाने की जरूरत नहीं होगी अब वह घर बैठे ही जनधन खाते का बैंलेस चेक कर सकते है। जन धन खाते का बैलेंस आप 2 तरीको से चेक कर सकते है। जो हमने नीचे दिए हुए है।

पोर्टल के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपने बैंक का नाम ,अपना अकाउंट नंबर भरना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा। अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • और फिर आपको सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा फिर आप ओटीपी डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

मिस्ड कॉल के माध्यम से

  • अगर आप पोर्टल के माध्यम से जनधन खाते का बैंलेस चेक नहीं करना चाहते है तो आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
  • अगर आपका जन धन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप 8004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है।
  • मगर आपको मिस्ड कॉल उसी मोबाइल नंबर से करनी होगी जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।

बैंक लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बैंक लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको user-id तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको इ डॉक्यूमेंट के सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म –हिंदी या अकाउंट ओपनिंग फॉर्म–इंग्लिश के विकल्प पर अपनी आवश्यकतानुसार क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।

लिस्ट ऑफ नोडल ऑफिसर ऑफ DFS फॉर SLBC

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको लिस्ट ऑफ नोडल ऑफिसर ऑफ DSF फॉर SLBC के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • स्पेस पर आप संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

लाइफ कवर क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको इंश्योरेंस कवर अंडर पीएमजेडीवाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको क्लेम फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लाइफ कवर क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।

SLBC लॉगइन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको SLBC लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको गो टू लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

यूजर फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यूजर फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा। जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि टाइप, रिलेटेड टू, बैंक, डिस्ट्रिक्ट, एप्लीकेंट नेम, डीटेल्स आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे पाएंगे।

फीडबैक स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको स्टेटस इंक्वायरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको रिफरेंस नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फीडबैक स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रोग्रेस रिपोर्ट होगी।
  • आप इसमें लाभार्थियों की संख्या देख सकते हैं।

कांटेक्ट लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट us के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट होगी।
  • आप इस लिंक कांटेक्ट डिटेल्स देख सकते हैं।

नोडल एजेंसी एड्रेस

Pradhanmantri jandhan Yojana,

Department of financial services,

Ministry of finance,

Room number 106,

2nd floor, jeevandeep building,

Parliament Street,

New Delhi-110001

Contact Information

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नेशनल टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। नेशनल टोल फ्री नंबर 1800110001, 18001801111 है।