Palanhar Yojana Form PDF Rajasthan 2021 | पालनहार योजना फॉर्म PDF

Rajasthan Palanhar Yojana Form PDF Download – राजस्थान सरकार ने आपने प्रदेश के अनाथ बच्चों के पालन पोषण के लिए पालनहार योजना की शुरुआत की है। इस योजना में अनाथ बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा की व्‍यवस्‍था किसी संस्था के माध्यम से न कर के बल्कि समाज के भीतर ही बालक बालिकाओं के किसी रिश्‍तेदार या निकटतम परिचित वयक्ति जो इसके लिए इच्छुक हो ,उस वयक्ति से करवाई जाती है। ताकि अनाथ बच्चों को एक पारिवारिक माहौल प्रदान किया जा सके। जिसके लिए सरकार द्वारा उनकी शिक्षा, भोजन, वस्त्र तथा अन्य प्रकार की आवशयक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के माध्यम से उन बच्चों का पालन पोषण किया जाता है, जो अनाथ हो या उनके माता-पिता को न्यायिक प्रक्रिया से आजीवन कारावास/ मृत्यु दंड दिया गया हो। या किसी पुर्नविवाहित स्त्री की पहले विवाह की संतान या एड्स पीडित माता-पिता की संतान अथवा विकलांग माता -पिता की संतान या अन्य किसी भी प्रकार से अनाथ हुए बच्चे।

Palanhar Form PDF Rajasthan 2021: इस योजना के माध्यम से जो भी रिश्‍तेदार या निकटतम व्यक्ति उन अनाथ बच्चों का पालनहार बन कर पालन पोषण करेगा। उसे सरकार द्वारा बच्चों के पालन पोषण के लिए अनुदान दिया जाता है। ताकि वह आसानी से उनका पालन पोषण कर सके। परन्तु इसके लिए पालनहार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक न हो। अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु के पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र तथा 6 वर्ष की आयु के बाद स्कूल भेजना अनिवार्य है। पालनहार को बच्चे के पालन-पोषण के लिए सरकार द्वारा 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे के लिए 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्कूल में प्रवेश लेने के पश्चात् 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रूपये प्रतिमाह अनुदान दिया जाता है। तथा साथ में बच्चे के लिए अतिरिक्त कार्य हेतु जैसे- कपडे, जूते या अन्य प्रकार के आवशयक कार्य हेतु 2000 प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाता है।

राजस्थान पालनहार योजना फॉर्म डाउनलोड 2021

Rajasthan Palanhar Yojana Form PDF Download
आर्टिकल Palanhar Yojna Rajasthan 
विभाग Social justice and empowerment department
लाभ Financial aid
लाभर्थी State residents
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
Palanhar Form Download PDF Click Here

यहां से Palanhar Form डाउनलोड करने के बाद आपको सभी जानकारी भरनी होगी उसके के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न करने के बाद आपको फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास और ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी के पास या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करना।

मुख्यमंत्री पालनहार योजना 2021 श्रेणी लिस्ट

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इस rajasthan palanhar form pdf को प्रारंभ में केवल अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए बनाया गया था। और इस योजना को सन 2005 से शुरू किया गया, समय के साथ इसमें संशोधन करते हुए सरकार ने इसमें कई और श्रेणी को भी जोड़ा है, जो कि नीचे दी गई है:-

  • Palanhar Yojana ki List – राज्य के अनाथ बच्‍चे
  • वह बच्चे जिनके माता पिता न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड / या जिनके माता-पिता को आजीवन कारावास हो
  • वह विधवा माता के अधिकतम 3 बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिन्हें निराश्रित पेंशन मिलती हो।
  • विधवा माता जिसका दोबारा से विवाह हुआ हो उसकी संतान को भी इस योजना का लाभ मिलता है
  • जिन बच्चों के माता-पिता एड्स से पीड़ित हो।
  • वह बच्चे जिनके माता-पिता कुष्ठ रोग से पीड़ित हो।
  • जिनके माता-पिता विकलांगों
  • परित्‍यक्‍ता या तलाकशुदा महिला की संतान भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Palanhar Yojna Form Documents

पालनहार योजना के लाभ हेतु आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जिन की सूची हम आपको निम्न प्रकार से प्रदान कर रहे हैं-

Palanhar Yojana Kya Hai ?
पालनहार योजना के बारे में बताएं – पालनहार स्किम राजस्थान सरकार की योजना है जो किसी संस्थागत रूप में कार्य नहीं करती है। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्‍चों शिक्षा – स्वास्थ्य जैसी अन्य सेवा सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। जिसके लिए बच्चे के रिश्‍तेदार या अन्य पालनहार को सहायता राशि प्रदान की जाती है।

Palanhar Payment Status Rajasthan कैसे देख सकते हैं ?
देखने के लिए राजस्थान सरकार ने palanhaar.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट बनायी है। जहाँ आपको Select Type में Payment status चुनना होगा। जिसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना पड़ेगा।

पालनहार योजना के दस्तावेज क्या हैं ?
पालनहार योजना के लाभ हेतु आवेदन फॉर्म भर के लिए निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अगर पालनहार बीपील श्रेणी में हो तो बीपील प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो तथा आवश्यक प्रमाण पत्र जिस श्रेणी से आवेदक आवेदन कर रहा हो।

विशेष योग्यजन पालनहार योजना पेंशन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी ?
Palanhar Scheme Pension/विशेष योग्यजन पालनहार योजना हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं की गयी है। यदि राज्य सरकार Palanhar Yojana Online Application Process शुरू करती है तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा देंगे।

पालनहार योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
राजस्थान सरकार ने Toll free Palanhar Yojana Helpline Number 18001806187 जारी किया है। ताकि आप योजना से जुडी अधिक जानकारी, शिकाय, असुविधा या कोई त्रुटि होने पर निशुल्क संपर्क कर पायें।

Leave a Comment