मानव सम्पदा पोर्टल: ehrms.nic.in Login, Registration, डाउनलोड e-Service Book

Manav Sampada Portal | ehrms.upsdc.gov.in Login | मानव सम्पदा पोर्टल आवेदन | Manav Sampada Portal Form, Application Status | ehrms.nic.in E Correction, Reset Password | Manav Sampada Service Book

सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। डिजिटलीकरण के अंतर्गत सभी प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव सम्पदा पोर्टल आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि मानव सम्पदा पोर्टल क्या है?, इसका लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Manav Sampada Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Table of Contents

Table of Contents

Manav Sampada Portal Registration- मानव सम्पदा

उत्तर प्रदेश की मूल शिक्षा परिषद द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई थी कि अब शिक्षक तथा गैर शिक्षण करामचारियो को यदि छुट्टी प्राप्त करनी है तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव सम्पदा पोर्टल आरंभ किया है। मानव सम्पदा पोर्टल की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार ने एमएचआरडी की मदद से की है। इस पोर्टल पर सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी छुट्टी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताई है। आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश प्रबंध, सर्विस बुक के रखरखाव आदि जैसी सुविध उपलब्ध है। आप निम्नलिखित अवकाशों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • चाइल्ड केयर लीव
  • मेटरनिटी लीव
  • मिसकैरेज अली
  • कैजुअल लीव
  • मेडिकल लीव

मानव सम्पदा सर्विस बुक

राज्य के नागरिको को इस मानव सम्पदा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है। राज्य सरकार इस ऑनलाइन पोर्टल पर मानव संपदा सर्विस बुक करने की सुविधा भी प्रदान कर रही है। यह एक ऑनलाइन सेवा है राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मानव संपदा सर्विस बुक देखना चाहते है तो वह मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है। मानव संपदा सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों के पास एम्प्लोयी कोड होना ज़रूरी है। इसके ज़रिये ही आप एम्प्लायर सर्विस बुक देख सकते है। अगर आप सर्विस बुक करने के तरीके को जानना चाहते है तो हमने इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी हुई है।

मुख्य विशेषता मानव संपदा पोर्टल

पोर्टल का नाम मानव संपदा पोर्टल
किस ने लांच किया भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य छुट्टी की जानकारी का आवेदन प्रदान करने के लिए पोर्टल की शुरूआत की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2021

मानव सम्पदा पोर्टल स्टैटिसटिक्स

Registered Departments 80
Department administrators 191
Registered employees 1210679

eHRMS Teachers

Upload Documents : eHRMS Manav Sampada Portal

Now, teacher-employees will be able to upload their marksheets and certificates on Manav Sampada, the option on the portal,

Click here to watch directly or follow the steps given below.

Step 1: First login to the Human Sampada Portal.

Step 2: On the open home page, click in the General tab next to the first home tab.

Step 3: Select upload documents in the options shown.

eHRMS Portal : Apply Online Leave

According to the official notification of Basic Education Council (Basic Education Department), now primary, upper primary school teachers, head master, Shiksha Mitra and non-teaching staff will have to apply online for their leave.

The teacher’s leave will be granted only after applying online through ehrms human estate portal. You can apply online for the following online leave (manav sampada login up).

  1. Child care leaves CCL
  2. Maternity Leave
  3. Miscarriage leave
  4. Causal Leave CL
  5. Medical Leave ML

m-STHAPNA App for Online Leave Module

To apply leave, check status or process applied leave download the Android Application from the http://ehrms.upsdc.gov.in/.

Steps to Login.

Step 1: After the application starts, click on “Welcome!
Continue to Login.” button.

Click on the Exit button to close the application.

Step 2 :
Here, the login screen will appear.

Now, fill the credentials and click on the “Login” button.
Click on the Exit button to close the application.
Click on the “Enter eHRMS User ID”, a dialog box will appear.

Step 2(a) :

Here, enter your eHRMS user id and click on “OK” to continue.

Similarly, click on the password field to enter the password.

Step 2(b): Here, enter your password and click on “OK” to continue.

Step 2(c): After entering fields, tick the check box and complete the human verification process. Then, click on the “Login” button for a successful login.

Step 3:

After login users will see the menu screen, where user can see their details on the top.

For applying to leave click on the “Apply for Leave” button (Step 4).
To check the status of applied leave click on the “Check Status” button (Step 5).
To exit and log out of the application click the “Exit” button or “Logout” button respectively.
To view pending leave requests click on the “View Leave Request” button (Step 6).

Steps to Apply for fresh leave.

Step 4(a) :

On clicking the “Apply for Leave” button Leave form screen will appear, fill the form and click
submit to apply for leave.

Click on the “Select Leave Type” button to select the type of Leave.

Step 4(b): On clicking “Select Leave Type” a window will appear, select the type of leave you want to apply for and click on “OK” or “Cancel” to cancel the selection.

Step 4(c): On clicking “Select Date” a window will appear, select the start date for the leave you want to apply for and click on “OK” or “Cancel” to cancel the selection.

Step 4(d): On clicking “Select Date” a window will appear, select the end date for the leave you want to apply for and click on “OK” or “Cancel” to cancel the selection.

Step 4(e): On clicking “Select Ground or Reason” a window will appear, select the ground or reason for which you want to apply leave and click on “OK” or “Cancel” to cancel the selection.

Step 4(f): On clicking “Select Reporting Officer” a window will appear. Enter Manav Sampada ID(MS ID) of your Reporting Officer and click on the “View Details” button.

The details will appear if details are left-clicked on “CONFIRM” to continue.

Step 4(g): Check details on leave application and click on “SUBMIT” to submit an application.

Step 4(h): If all the details are valid then you will get a leave application reference number. Click “OK” to continue.

Steps to check the status of applied leave.

Step 5 :

To check the status of your applied leave. Click on “Check Status”.

Step 5(a) : Enter your leave application reference number and click on “CHECK”. Status of your leave application will appear here.

Steps to the process applied to leave.

Step 6: Click on “View Leave Request” to view pending leave requests for forwarding or rejecting or approving.

Step 6 (a): Here, all pending leave requests will appear. Click on “Click to View” to take further actions for forwarding or rejecting or approving.

Step 6 (b): Click on “Approve ” to approve leave, “Reject” to reject leave and “Forward ” to forward leave.

Step 6(c) :

On clicking “Forward” a window will appear. Enter Manav Sampada ID(MS ID) of your Officer to whom you will forward and click on “View Details” button.

The details will appear, if details are right, click on “CONFIRM” to continue.

Step 6(d) : On clicking confirm, a confirmation window will appear to click on “OK” to continue.

Choose Reporting Officer

Step to Apply Online Leave on Manav Sampada Portal

  1. Visit the Official Website [eHRMS UP] Manav Sampada Portal i.e. http://ehrms.upsdc.gov.in.
  2. On the Homepage, Click on “eHRMS Login” Link.
  3. Select department name, directorate/ headquarter, user id, password and captcha code.
  4. Click Online Leave then Apply Leave.
  5. And click on Select Reporting Officer.
  6. Click on Add A Reporting Officer.
  7. Now a form will open in front of you, in which to select Leave in Online Service. In Destination, select Block Education Officer
  8. Click on the name of the concerned officer in the Reporting Officer and save.
  9. Now go back to Online Leave and go to Apply Leave
  10. In Leave Type >> Leave Select
  11. Form Date Select
  12. To Date Select
  13. Leave Days Calculate Yourself
  14. Ground, you must write the reason you want.
  15. Tell address of stay in Address During Leave
  16. Now submit and make OK. Thus your application has been submitted online, whose information will be received on your mobile.
  17. Information of acceptance or rejection will also be received on the registered mobile number.

Manav Sampada Portal Self-verification form

For this, you must first click on the link given below.

👉 link for self-certification

To fill this self-verification form, you will need the following information –

  • If your details are correct then click on correct
  • If your details are wrong then click on not correct
  • Then click the option of Submit.

If anything related to you is incorrect, then immediately contact your BRC center or BEO office to get your details correct. After correcting the details, again FOLLOW Above Step and fill in your verification data.

मानव सम्पदा पोर्टल का उद्देश्य

Manav Sampda Portal का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों द्वारा छुट्टी की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारी डिजिटल माध्यम से छुट्टी से संबंधित जानकारी दे पाएंगे। जिससे समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल के माध्यम सरकार को रिकॉर्ड बनाने में भी आसानी होगी क्योंकि इस पोर्टल पर कर्मचारी से संबंधित सभी जानकारी डिजिटल मोड में उपलब्ध होती है। अब प्रदेश के नागरिक घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस व्यवस्था से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

EHRMS के फीचर्स

  • जॉइनिंग/रिलीविंग ऑनलाइन
  • ऑनलाइन टूर
  • ऑनलाइन ट्रांसफर
  • डायनामिक ACR
  • ऑनलाइन प्रमोशन
  • ऑनलाइन लीव
  • रोल बेस्ड एक्सेस
  • DPC
  • ऑनलाइन ACR
  • डायनामिक सर्विसेज
  • ऑनलाइन APR
  • जोइनिंग तथा रिलीविंग ऑर्डर
  • डायनेमिक फॉर्म वाइज हेल्प
  • ऑनलाइन पेंशन
  • स्थाई भाषा में मैं न्यूज़ तथा फॉर्म उपलब्ध
  • डैशबोर्ड फॉर डीएसएस
  • ऑनलाइन ग्रीवेंस
  • कस्टमाइज ऑर्डर फॉरमैट at डिपार्टमेंट लेवल
  • यूजर डिफाइंड फॉर्म
  • स्टैंडर्डाइज्ड ऑफ सर्विस बुक फॉरमैट इन 12 फॉर्म्स
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API
  • ऑनलाइन क्वेरी विद इन द डिपार्टमेंट ऑफिशल्स
  • ऑनलाइन वैकेंसी/रिक्रूटमेंट
  • मल्टी लिंगवाल SSRS

कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन सर्विस

कर्मचारी कर्मचारी द्वारा निम्नलिखित ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। आवेदन का फॉर्मेट विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इस फॉर्मेट में कर्मचारी को अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी और रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना होगा। यदि कर्मचारी द्वारा रिपोर्टिंग ऑफिसर से जवाब प्राप्त नहीं होता है तो वह अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकता है और दोबारा से दूसरे रिपोर्टिंग ऑफिसर को अपनी रिक्वेस्ट भेज सकता है। आवेदन रिपोर्टिंग ऑफिसर के द्वारा वेरीफाई होने के बाद निवेदन उच्चतर प्राधिकारी को भेजा जाता है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑफिसर निवेदन का जवाब देता है।

  • जीआईएस
  • टीए बिल
  • अप्लाई फॉर कार एडवांस
  • ट्यूशन फीस
  • अप्लाई एलटीसी एडवांस
  • अप्लाई फॉर अकोमोडेशन (हाउस एलॉटमेंट)
  • एनओसी फॉर फॉरेन विजिट
  • रिक्विजिशन फॉर कंस्यूमेबल
  • मेडिकल रीइंबर्समेंट
  • चिल्ड्रन एजुकेशन
  • इश्यू जीपीएफ नंबर
  • अप्लाई फॉर जीपीएफ एडवांस विड्रोल
  • अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
  • अप्लाई फॉर डीएल एनकैशमेंट
  • अप्लाई एचबीए
  • एनओसी फॉर हायर स्टडीज
  • अप्लाई फॉर ब्रीफकेस/लेडीस बैग
  • टेलीफोन reimbursement
  • न्यूज़ पेपर reimbursement
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट

मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ

  • Manav Sampada Portal पर सभी विभागों को अपने यहां के कर्मियों व अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा। इससे कर्मियों के रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।
  • राज्य के जो शिक्षक ,कर्मचारी छुट्टी के लेना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • इस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है ।
  • इस पोर्टल के द्वारा आपके विभाग और अपनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी ।
  • मानव संपदा पोर्टल में अपने यहां के डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा फीड कराया है। स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।
  • इस पोर्टल पर सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे, और आप सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरणा एप ले सकते हैं ।
  • इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी उठा सकते है ।

Manav Sampada Portal के पात्रता मानक

  • इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • केवल सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छुट्टी के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि आवेदक के विभाग द्वारा साइट पर पंजीकरण करवा लिया गया है या नहीं। यदि आवेदक के विभाग द्वारा पंजीकरण नहीं करवाया गया है तो वह इस पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकता।

मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

First Step

  • सर्वप्रथम आवेदक को मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको eHRMS Login का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा ।
  • इस फॉर्म में आपको Department / Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID आदि का चयन करना होगा । इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा, और यहाँ आपको एक ओटीपी डालनी होगी, जो आपको लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आई होगी।

Second Step

  • यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा ।
  • और Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करे
  • Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे
  • अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
  • Leave Type में Leave Select करे
  • Form Date Select करे
  • To Date Select करे
  • Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
  • Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना होगा |
  • Address During Leave में रहनें का Address बताये
  • अब Submit कर OK कर दे। इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
  • स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको eHRMS लॉगइन के link पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी डिपार्टमेंट का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यूजर आईडी पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉग इन कर पाएंगे।

मानव संपदा सर्विस बुक कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको eHRMS Login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने ने बाद आपके सामने आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म पर आपको यूज़र नाम,पासवर्ड ,यूजर डिपार्टमेंट और कैप्चा कोड आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एम्प्लोयी डेशबोर्ड कर पहुंच जायेगे।
  • फिर आपको एम्प्लोयी सर्विस बुक डिटेल्स का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना eHRMS कोड भरना होगा और फिर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे स्टेट नाम , Parent Department ,Present Posting Office State , Present Posting District , Employee Code/Name , Captcha Text , Enter Above Captcha Solution आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप मानव संपदा सर्विस बुक डाउनलोड कर सकते है।

ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फीचर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट के लिंक पर लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसी आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से संबंधित सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी।

E– Service Book के स्टेज

  • सर्वप्रथम राज्य और विभागीय स्तर पर सभी उच्च स्तरीय नोडल ऑफिसर का चयन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात कर्मचारियों का स्टेबलिशमेंट ऑफिस के माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा।
  • अब स्थापना की तिथि प्रविष्टि के माध्यम से कर्मचारी मैनुअल सर्विस बुक का डिजिटलीकरण किया जाएगा।
  • इसके बाद सत्यापन करने वाले अधिकारी के पास एम्पलाई सर्विस बुक फॉर्म जमा किया जाएगा।
  • इसके पश्चात एम्पलाई सर्विस बुक रिकॉर्ड का सत्यापन किया जाएगा।
  • अब ई सर्विस बुक जेनरेट की जाएगी।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद ई सर्विस बुक ट्रांजैक्शन करने के लिए तैयार हो जाएगी। अब आप इस ई सर्विस बुक के माध्यम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे जाने ?

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Public Window का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से Fact Sheet / P2 का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद View Reports के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने स्थिति आ जाएगी।

District Wise Data Entry Status

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको District Wise Data Entry Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे डिपार्टमेंट ,स्टेट डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप District Wise Data Entry Status आसानी से देख सकते है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना user-id तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको जनरल टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप जो भी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सिलेक्ट किए हुए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

मानव स्थापना मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Download mSthapana का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आप mSthapana मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते है।

ऑफिस लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ऑफिस लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको डिपार्टमेंट, स्टेट हेड क्वार्टर, डिस्ट्रिक्ट तथा ऑफिस टाइप का चयन करना होगा।
  • अब आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

फैक्ट शीट सर्च करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फैक्ट शीट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको पैरंट डिपार्टमेंट तथा हेड ऑफिस का चयन करना होगा और ई एचआरएमएस कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

PI स्टेटस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको PI स्टेटस रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको डिपार्टमेंट तथा हेड ऑफिस का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

eHRMS रजिस्टर्ड स्टेटस डिटेल देखने की प्रक्रिया

eHRMS के अंतर्गत देश के 20 राज्य रजिस्टर्ड है। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, मिजोरम, पंजाब, पुडुचेरी, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि शामिल है। इन सभी राज्यों की स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • सर्वप्रथम आपको eHRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विसेज के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको eHRMS रजिस्टर्ड स्टेट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर डिटेल खुलकर आ जाएंगे।
  • आप अपने राज्य के स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर डिटेल की जानकारी देख सकते हैं।

eHRMS स्टेजेस

  • सर्वप्रथम उपयोगकर्ता द्वारा पोर्टल के माध्यम से ऑनबोर्डिंग रिक्वेस्ट दर्ज की जाएगी।
  • इसके पश्चात एप्लीकेशन एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा रिक्वेस्ट का सत्यापन किया जाएगा।
  • उपयोगकर्ता के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक टोकन नंबर आएगा।
  • पंजीकरण के बाद स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर बनाया जाएगा।
  • इसके पश्चात राज्य द्वारा पोर्टल के माध्यम से लॉगिन किया जा सकेगा।
  • इस प्रकार उपयोगकर्ता ई एचआरएमएस का मेंबर बन जाएगा।

HRMS कोड सर्च करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्च एचआरएमएस कोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको सर्च कैटेगरी जो कि मोबाइल या पोस्टिंग ऑफिस है का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एचआरएमएस कोड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

रजिस्टर डिपार्टमेंट देखने की प्रक्रिया

eHRMS पोर्टल पर 20 राज्यों के 780 डिपार्टमेंट रजिस्टर्ड है। पोर्टल द्वारा इन सभी डिपार्टमेंट की जानकारी देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके सभी डिपार्टमेंट की जानकारी देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको eHRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्विसेज के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर डिपार्टमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके सभी डिपार्टमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड एम्पलाई देखने की प्रक्रिया

eHRMS पोर्टल पर 20 राज्यों की 780 डिपार्टमेंट के 2175200 एंप्लाइज रजिस्टर्ड है। निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर कर सभी एम्पलॉइस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

  • सर्वप्रथम आपको eHRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विसेज के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर्ड इंप्लाइज के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आप व्यू एम्पलॉइज पर क्लिक करके सभी इंप्लाइज से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एम स्थापना ऐप के माध्यम से लीव के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एम स्थापना मोबाइल ऐप खोलना होगा।
  • अब आपको अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई फॉर लीव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें पूछ गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन स्थिति की भी जांच कर सकते हैं।

ऑनलाइन ट्रांसफर/ प्रमोशन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑनलाइन ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए राज्य एडमिन द्वारा अपने राज्य के लिए आर्डर टाइप प्रदान किया जाएगा।
  • इसके पश्चात विभाग एडमिन द्वारा आदेश प्रदीकरण बनाया जाएगा तथा आदेश प्रारूप को परिभाषित किया जाएगा।
  • अब ऑर्डर एडमिन द्वारा ड्राफ्ट ऑर्डर लिस्ट तैयार की जाएगी तथा कर्मचारियों का चयन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात आर्डर एडमिन द्वारा ड्राफ्ट ऑर्डर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।
  • इसके बाद स्वचालित रूप से चिन्हित कर्मचारी की सर्विस बुक में ट्रांजैक्शन होगी।
  • करमचारी प्रकाशित आर्डर होम पेज पर देख पाएगा।

ऑनलाइन ट्रांसफर/प्रमोशन से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फीचर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ट्रांसफर/प्रमोशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसी आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऑनलाइन ट्रांसफर/प्रमोशन से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

EHRMS मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मोबाइल ऐप फॉर एंडॉयड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो android app खुलकर आ जाएंगे। जो कि ईएचआरएमएस गेट your सर्विस बुक डिटेल्स तथा ई ट्रांसफर लेटेस्ट ट्रांसफर आर्डर है।
  • आप इसके सामने दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

परफारमेंस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको परफॉर्मेंस रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड, रिपोर्ट की तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • परफॉर्मेंस रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

पब्लिश्ड ऑर्डर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विस के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पब्लिश्ड आर्डर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य के सामने दिए गए व्यू डिटेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

प्रॉपर्टी रिटर्न देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको व्यू प्रॉपर्टी रिटर्न के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको साल, राज्य तथा डिपार्टमेंट का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको एम्पलाई कोड, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • प्रॉपर्टी रिटर्न डिटेल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

ऑर्डर सर्च करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको सर्च ऑर्डर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना राज्य, डिपार्टमेंट, ऑर्डर टाइप, जिला आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

टेलीफोन डायरेक्टरी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको टेलिफोन डायरेक्टरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको अपना राज्य, डिपार्टमेंट, डेसिग्नेशन, एम्पलॉइज कोड पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको जेनरेट टेलिफोन डायरेक्टरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे कि टेलिफोन डायरेक्टरी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

ट्रांजैक्शन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको व्यू ट्रांजैक्शन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको राज्य, डेसिग्नेशन, तिथि, जिला, ट्रांजैक्शन, डिपार्टमेंट आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ट्रांजैक्शन रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

वैकेंसी पोजीशन डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको वैकेंसी पोजीशन डिटेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य, डिपार्टमेंट, डेसिग्नेशन तथा सब डेजिग्नेशन का चयन करना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • वैकेंसी पोजिशन डिटेल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको डाउनलोडेबल फॉर्म्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।।
  • जैसे ही आप डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • आप संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको हेल्पलाइन एंड कंप्लेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको इस फोन में अपना राज्य डिपार्टमेंट नाम ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सेंड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपनी कंप्लेंट दर्ज कर पाएंगे।

वेब एपीआई के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर वेब एपी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, नाम, फोन नंबर, एड्रेस दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अथॉरिटी लेटर अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सेंड रिक्वेस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पंजीकरण कर पाएंगे।

एम स्थापना ऐप के माध्यम से लीव स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में एम स्थापना ऐप खोलना होगा।
  • अब आपको चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लीव स्टेटस आपकी स्क्रीन पर होगा।

मानव सम्पदा पोर्टल महत्वपूर्ण डाउनलोड्स

मानव सम्पदा लागू करने की प्रक्रिया यहां क्लिक करें
मानव सम्पदा में विभागीय पंजीकरण का फॉर्म यहां क्लिक करें
मानव सम्पदा में कर्मचारी पंजीकरण का फॉर्म यहां क्लिक करें
सेवा पुस्तिका डेटा संग्रह फॉर्म यहां क्लिक करें
परफॉर्मेंस आधारित स्थानांतरण प्रक्रिया यहां क्लिक करें

स्टेट वाइज मानव सम्पदा आधिकारिक वेबसाइट लिंक

अरुणाचल प्रदेश यहां क्लिक करें
असम यहां क्लिक करें
बिहार यहां क्लिक करें
चंडीगढ़ यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ यहां क्लिक करें
दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउ यहां क्लिक करें
दिल्ली यहां क्लिक करें
गोवा यहां क्लिक करें
गुजरात यहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश यहां क्लिक करें
HRMS डेमों स्ट्रेट यहां क्लिक करें
झारखंड यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र यहां क्लिक करें
मिजोरम यहां क्लिक करें
पुडुचेरी यहां क्लिक करें
पंजाब यहां क्लिक करें
सिक्किम यहां क्लिक करें
तेलंगाना यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश यहां क्लिक करें
उत्तराखंड यहां क्लिक करें

फीडबैक भेजने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको सेंड फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका फीडबैक, नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आफ फीडबैक दर्ज कर पाएंगे।

CONTACT DETAILS

  1. Technical Support:-(Software Problems)
    NIC, Manav Sampada Technical Support Team –
    Email ID- [email protected]
  2. Other Support:-(Data Entry / Modification)
    Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.

Leave a Comment