Labour Card Delhi Online Apply Form 2021 | दिल्ली श्रमिक कार्ड फॉर्म

Labour Card Online Application Form Delhi 2021 दिल्ली सरकार गरीब मजदूर श्रमिकों का लेबर कार्ड (Shramik Card Delhi 2021) बनती है। जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार श्रमिकों को अनेक प्रकारी की सरकारी सेवा तथा योजना प्रदान करती है। दिल्ली मजदूर कार्ड/ Delhi Labor Card “Labour Commissioner Government of NCT of Delhi” के द्वारा बनाया जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे जानकारी प्रदान करेंगे।

Delhi Labour Card 2021: श्रमिक कार्ड उन श्रमिकों को दिया जाता है। जो अंसगठित क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। तथा उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो। दिल्ली श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। जिससे मजदूर श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधा, बच्चों की पढ़ाई तथा शादी के लिए आर्थिक सहायता, बीमा, प्रस्तुति सहायता, बिजली कनेक्शन पानी मुफ्त, जैसे अन्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Labour Card Online Application Form Delhi 2021

लेख Shramik Card Delhi 2021
भाषा हिंदी 
लाभार्थी गरीब मजदूर
लाभ अनेक प्रकार सरकारी सेवाओं का लाभ
संबंधित विभाग दिल्ली श्रम विभाग
Helpline number 011155214 
Official Website Click Here
Guidelines Delhi Labour Card PDF Download / labour card application form delhi pdf Click Here

SELF DECLARATION FORM FOR LABOUR REGISTRATION DELHI

दिल्ली श्रमिक कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं –
लेबर कार्ड दिल्ली के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जो, अंसगठित क्षेत्र में रोजगार करते हैं। जिनमें से हम कुछ कार्य क्षेत्रों के नाम बता रहें हैं।
निर्माण कार्य काम करने वाले श्रमिक- सड़क, मकान, एयरपोर्ट, रेलवे ट्रैक, आदि।
Tenant, washerman, blacksmith, carpenter, tailor, rock laborer, welder, plumber, mason.

Delhi Labor Card Scheme 2021

दिल्ली सरकार लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड के माध्यम से अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करती है। जिससे लाभार्थी की आर्थिक सहायता तथा समाजिक स्तर पर आगे बढ़ने सहायता प्राप्त हो सके। Delhi Shrmik Card 2021 से मिलने वाली कुछ मुख्य योजनानिम्न प्रकार से हैं –

  • आवास योजना।
  • छात्रवृत्ति योजना।
  • कन्या विवाह योजना।
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • बिमा सहायता योजना।
  • गंभीर बिमारी सहायता योजना।
  • मातृत्व हित लाभ सहायता योजना।

Required Documents for Delhi Shramik Card apply –

दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन/पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं –

  • आवेदक के परिवार का आधार कार्ड।
  • परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक पास बुक, राशन कार्ड।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र यदि हो तो
  • अंसगठित करने का प्रमाण पत्र।
  • MNREGA में 90 दिन रोजगार करने का प्रमाण पत्र।

दिल्ली श्रमिक कार्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया (online Apply Labor Card Delhi )

दिल्ली श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए, आपको अपने नजदीकी CSC Canter में या labourcis.nic.in Official Website पर जाकर होगा। या आप निचे दी प्रक्रिया को पूरा करने।

  • आवेदक को सबसे पहले दिल्ली श्रमिक कार्ड आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा। या आप यहाँ क्लिक करें। https://labourcis.nic.in/
  • आपकी स्क्रीन पर Online Registration का ऑप्शन होगा। जिस पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर Delhi Labor Card online Form खुलेगा।
  • Delhi Labor Card Form में सभी प्रकार की जानकारी भरने के पश्चात Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद अगले पेज में आपको सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कुछ जानकारी भरनी होगी. के बाद नीचे दिए गए, Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से दिल्ली श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण आवेदन / लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली करने की प्रक्रिया समाप्त होगी।

3 thoughts on “Labour Card Delhi Online Apply Form 2021 | दिल्ली श्रमिक कार्ड फॉर्म”

Leave a Comment