IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची व IAY List ऑनलाइन चेक करे एवं iay.nic.in एप्लीकेशन स्टेटस खोजे व Indira Awas Yojana List देखे

आज के समय में भी देश में कई नागरिक ऐसे हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है ऐसे सभी नागरिकों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। IAY List को भी केंद्र सरकार द्वारा आवास प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आवास का निर्माण करने के लिए या फिर आवास खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। वे सभी नागरिक जिन्होंने इंदिरा गांधी आवास स्कीम के अंतर्गत आवेदन किया था उनके लिए इंदिरा गांधी आवास सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। वह सभी नागरिक जिनका नाम Indira Gandhi Awas Yojana List में होगा वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।

Table of Contents

Table of Contents

iay.nic.in List

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस इंदिरा गांधी आवास योजना सूची में अपना नाम देखना चाहते है वह घर बैठे Official Website पर Online जाकर देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है | अब लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं है | इस Online List में वही लोग अपना नाम देख सकते है जिन लोगो ने आवास योजना के तहत आवेदन किया है | जिन लोगो का नाम इस लाभार्थी सूची में आएगा उन लोगो को केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध कराये जायेगे |

Indira Awas Yojana Listइंदिरा आवास योजना

इस योजना की शुरुआत देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लोगो के की गयी है इस इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत बीपीएल धारको को घर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1 .20 लाख रूपये(1. 20 lakhs to build houses in plain rural area ) प्रदान किये जायेगे और पहाड़ी क्षेत्रो में घर बनाने के लिए 30 लाख रूपये (30 lakh rupees to build houses in hilly areas ) प्रदान किये जायेगे | इस IAY 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है |

Key Points of IAY List 2022

योजना का नाम इंदिरा आवास योजना
विभाग का नाम जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
योजना का प्रकार केंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
लाभार्थी बीपीएल नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत भुगतान धनराशि (IAY List)

केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST, SC, Bonded Employees, Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की है ।सरकार द्वारा दी गयी धनराशि की सूची हमने नीचे दी हुई है ।आप इस सूची को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

इंस्टॉलमेंट वर्ष 2015-16 वर्ष 2016-17 वर्ष 2017-18
1 969606.9 3451269 2495516
2 1010792 1605800 2988986
3 1386984 1050843 5583116

PM Gramin Awas Yojana 2022 का उद्देश्य

इस IAY List का मुख्य उद्देश्य देश में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपने लिए घर नहीं बना पाते उन सभी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों के लोगो को घर उपलब्ध कराना | भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूरा करना चाहती है | PM Gramin Awas Yojana के कार्यान्वयन के लिए, केंद्र सरकार ने IAY लिस्ट 2022 जारी की है। इस योजना के ज़रिये ज़रूरतमंद परिवारों को इस योजना के तहत सुविधा प्रदान करना |

IAY Cumulative Report

MoRD Target 2,28,22,376
Registered 1,93,31,672
Sanctioned 1,81,32,168
Completed 1,23,16,808
Fund Transferred 1,74,493.13 crore

इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थी

  • विकलांग नागरिक
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • हरियाणा
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • केरला
  • कर्नाटका
  • तमिल नाडु
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश आदि

IAY की विशेषताएं

  • मैदानी क्षेत्र में इकाई सहायता को ₹70,000 से बढ़ाकर ₹12,0000 (1.2 लाख ) और प्रवर्तीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों एवं आईपी जिलों में ₹75,000 से बढ़ाकर ₹130000 (1.3 लाख ) करना |
  • स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण (एसबीएम-जी) व मनरेगा के साथ तालमेल के जरिए या अन्य समर्पित स्रोत से शौचालयों के लिए लोगों को ₹12000 की अतिरिक्त की सहायता उपलब्ध कराना ।
  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना की गई है जो लोगों को वित्तीय सहायता के अलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी मुहैया कराती है ।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाता है इस भुगतान की रकम पाने के लिए खाते के साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है |
  • केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की है |
  • भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूरा करना चाहती है |
  • देश के जिन गरीब लोगो के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है इस योजना के अंतर्गत उन बीपीएल परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराना है

New House Development Under IAY

  • Plain area of Rs.120000/-
  • Hilly States and troublesome areas & IAP districts Rs.130000
  • Beneficiary can also avail the institution finance up to Rs.70000

Eligibility Indira IAY List

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो को दिया जायेगा |
  • यह IAY 2022 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार के लिए है |
  • इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जायेगा जिनके पास घर नहीं है |

पात्रता मानदंड IAY योजना के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए

लाभार्थियों की पीएमएवाई सूची में होने की उम्मीद करने वाले संभावित आवेदकों को इस सरकारी पहल के लिए सभी पात्रता और दस्तावेज़ आवश्यकताओं को जानना चाहिए। विभिन्न आय समूहों के लिए योग्यता के साथ, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अतिरिक्त पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उनके पास भारत में कोई घर या संपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, किसी भी परिवार के सदस्य को एक ईंट और मोर्टार घर का भी त्याग नहीं करना चाहिए।
  • जो व्यक्ति अपना घर खरीद रहे हैं या निर्माण कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पहल नवीकरण या अन्य उद्देश्यों के लिए लागू नहीं है।
  • आवेदकों को किसी अन्य सरकारी आवास पहल से लाभ नहीं होना चाहिए था।
  • पीएमएवाई सूची पर होने की उम्मीद करने वाले आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेज भी नीचे उल्लिखित हैं। यह सूची हर आवेदक के लिए समान है, चाहे वह शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के लिए हो।
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि।
    पता प्रमाण जो उपर्युक्त दस्तावेजों में शामिल किया जा सकता है। यदि आवासीय पता वर्तमान पते के समान नहीं है, तो वर्तमान पते को प्रमाणित करने के लिए बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आदि जैसे दस्तावेजों का उपयोग किया जा सकता है।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, उनके लिए आय प्रमाण जिसमें 6 महीने का वित्तीय खाता विवरण, आईटीआर इत्यादि शामिल होना चाहिए।
  • प्रधानमन्त्री आवास योजना सूची, कंपनी पंजीकरण प्रमाण पत्र या व्यापार लाइसेंस के साथ-साथ उनके वित्तीय खातों के 3 महीने के विवरणों के लिए स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा, उन्हें पिछले 2 वर्षों का आईटीआर भी प्रस्तुत करना होगा।
  • खरीदी या निर्मित की जा रही संपत्ति का प्रमाण।

इंदिरा गाँधी आवास योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL परिवार का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

IAY Fund Transfer Report

इंदिरा आवास योजना जो कि अब ग्रामीण आवास योजना के नाम से जानी जाती है उसके अंतर्गत आज दिनांक 4 अप्रैल 2020 तक 1,57,70,485 पंजीकरण हुए हैं जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और जिनमें से 1,00,28,984 मकानों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत1,44,745.05 करोड़ की धनराशि लाभार्थी युवकों प्रदान की गई है |

IAY List मुख्य तथ्य

  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट का घर प्रदान किया जाएगा जिसमें बुनियादी आवश्यकता होगी जैसे कि बिजली तथा रसोईघर।
  • 2015 तक इस योजना के लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की सूची से किया गया था। लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन एसईसीसी लिस्ट 2011 के माध्यम से किया जाता है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पहुंचाई जाती है जो कि उनके आधार कार्ड से लिंक है।
  • इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में स्थानीय सामग्री तथा उपयुक्त डिजाइन का उपयोग किया जाता है जिससे की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में कुशल श्रमिकों से करवाया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक तकनीकी सहायता एजेंसी राष्ट्रीय स्तर पर परियोजनाओं की निगरानी करती है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्लेन एरिया के लिए इकाई लागत को बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया तथा पहाड़ी इलाकों के लिए इस लागत को बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शेयर की जाएगी। इसमें प्लेन एरिया में केंद्र सरकार 60% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेंगी तथा 40% राज्य सरकार आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी। पहाड़ी क्षेत्र में केंद्र सरकार 90% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी तथा राज्य सरकार 10% आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी।
  • केंद्र शासित प्रदेशों में आर्थिक सहायता की पूरी राशि केंद्र सरकार प्रदान करेगी।

श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें

कुल घरेलू, अस्वीकृत, वरीयता सेटिंग पूर्ण और अपीलीय समिति अनुमोदित की श्रेणी वार SECC डेटा सारांश देखने के लिए आप इंदिरा आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं |

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनी होगी |
  • उसके बाद आपको होम पेज पर “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें” नाम से एक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया कंप्यूटर टाइप ओपन करें |
  • इस सूची में आपको कुल शामिल किए गए लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिलेगी |
  • यह सूची जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है
  • आई ए वाई सूची को आप pdf व excel फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं |

IAY List 2022 ऑनलाइन कैसे देखे?- Indira Gandhi Awas Yojana List

जो इच्छुक लाभार्थी इस सूची में अपना नाम खोजना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की Official Website पर जाना है।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholder का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन में से आपको IAY /PMAYG Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण नंबर को दर्ज करे और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे | इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की सूची आ जाएगी |
  • अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो “Advanced Search” विकल्प पर क्लिक करें | अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • इस तरह आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है |

एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको FTO Tracking के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना एफटीओ नंबर या फिर पी एफ एम एस आई डी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप एक्टिव ट्रैक कर पाएंगे।

इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन कैसे करे ?- IAY Registration

  • सर्वप्रथम आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Date Entry के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ User-ID तथा Password के माध्यम से लॉगइन करना होगा।
  • आपको अपना Username तथा Password बदलना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगइन पेज पर चार विकल्प दिखाई देंगे जोगी कुछ इस प्रकार है।
    • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
    • आवास ऐप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन
    • स्वीकृति पत्र डाउनलोड करन
    • एफ टी ओ के लिए आर्डर शीट तैयार करना
  • आपको इसमें से सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में चार प्रकार की डिटेल दर्ज करनी होंगी जो कि कुछ इस प्रकार है।
    • पर्सनल डीटेल्स
    • बैंक अकाउंट डिटेल्स
    • कन्वर्जेंस डीटेल्स
    • डीटेल्स फ्रॉम कंसर्न्ड ऑफिस
  • आपको यह सभी डिटेल ध्यान पूर्वक भर के सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

SECC Family Member Details

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholders के सेक्शन में से SECC Family Member Details का ऑप्शन दिखाई देगा।
    आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको State और PMAY ID आदि का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Get Family Member Details के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी।

PMAY पहल के तहत पूर्णता की सूची

राज्य लक्ष्य पूरा कर लिया है समापन %
अरुणाचल प्रदेश 18,721 209 1.12%
असम 5,15,857 2,30,444 44.67%
बिहार 21,88,976 8,82,208 40.3%
छत्तीसगढ़ 9,39,335 7,39,420 78.72%
गोवा 427 25 5.85%
गुजरात 3,35,004 2,02,621 60.48%
हरियाणा 21,502 17,240 80.18%
हिमाचल प्रदेश 8,285 6,888 83.14%
जम्मू और कश्मीर 1,01,704 21,190 20.83%
झारखण्ड 8,50,791 5,72,999 67.35%
केरला 42,431 16,635 39.2%
मध्य प्रदेश 22,35,693 15,23,699 68.15%
महाराष्ट्र 8,04,321 4,03,192 50.13%
मणिपुर 18,640 8,496 45.58%
मेघालय 37,945 15,873 41.83%
मिजोरम 8,100 2,526 31.19%
नागालैंड 14,381 1,483 10.31%
ओडिशा 17,33,022 10,96,413 63.27%
पंजाब 24,000 13,623 56.76%
राजस्थान 11,37,907 7,43,072 65.3%
सिक्किम 1,079 1,045 96.85%
तमिल नाडु 5,27,552 2,19,182 41.55%
त्रिपुरा 53,827 26,220 48.71%
उत्तर प्रदेश 14,61,516 13,89,507 95.04%
उत्तराखंड 12,666 12,354 97.54%
वेस्ट बंगाल 24,80,962 14,22,451 57.33%
अंडमान निकोबार 1,372 273 19.9%
दादरा & नगर हवेली 7,605 411 5.4%
दमन एंड दिउ 15 13 86.67%
लक्षद्वीप 115 3 2.61%
पुडुचेर्री 0 Nil 0
आंध्र प्रदेश 1,70,912 46,718 27.33%
कर्नाटक 2,31,349 79,547 34.38%
तेलंगाना 0 Nil 0
टोटल 1,59,86,012 96,95,530 60.65%

राज्य वार इंदिरा आवास योजना सूची

आसाम Click Here
बिहार Click Here
आंध्र प्रदेश Click Here
अरुणाचल प्रदेश Click Here
छत्तीसगढ़ Click Here
गुजरात Click Here
गोवा Click Here
हरियाणा Click Here
झारखंड Click Here
हिमाचल प्रदेश Click Here
कर्नाटका Click Here
मध्य प्रदेश Click Here
केरला Click Here
महाराष्ट्र Click Here
मणिपुर Click Here
मेघालय Click Here
मइजोरम Click Here
नागालैंड Click Here
ओडिशा Click Here
सिक्किम Click Here
राजस्थान Click Here
पंजाब Click Here
तमिल नाडु Click Here
तेलंगाना Click Here
जम्मू कश्मीर Click Here
वेस्ट बंगाल Click Here
उत्तर प्रदेश Click Here
त्रिपुरा Click Here
उत्तराखंड Click Here

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आवेदन स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आवेदन स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री आवास योजना दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची मैं सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मैन्युबार के link पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Feedback के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आप को फीडबैक फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे कर पाएंगे।

Grievance दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ग्रीवेंस टैब के अंतर्गत Lodge Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको Login करना पड़ेगा और यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आपको इस पोर्टल पर Click Here To Register के ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण करवाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप Grievance दर्ज कर पाएंगे।

ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पब्लिक ग्रीवेंस के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पोर्टल खुल कर आएगा जिसमें आपको View Status के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ग्रीवेंस स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Contact us

  • PMAYG Technical Helpline Number
  • Toll-Free Number: 1800-11-6446
  • Mail us:[email protected]
  • PFMS Technical Helpline Number
  • Toll-Free Number: 1800-11-8111
  • Mail us:[email protected]