HREX : Employment Exchange Login, Hrex Login, Employment Haryana

Employment exchange login | HREX login | hrex.gov.in login | employment department Haryana | hreyahs | employment registration Haryana | Employment Department Haryana | hrex gov in

Employment Exchange Haryana

HREX इस पोर्टल को हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए आरम्भ किया गया है. इस पोर्टल को Haryana Employment Exchange भी कहा जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के पढ़े-लिखे युवक और युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है.

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार मेला में सम्मिलित होके रोजगार प्राप्त करने का मौका प्राप्त कर सकते है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक युवाओ को HREX ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना जरुरी है. Employment Exchange Haryana के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया आगे इस लेख में उपलब्ध है.

इस लेख में hrex gov in पोर्टल सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. अगर आप भी हरयाणा राज्य के युवा है और सरकार द्वारा आरम्भ की गए रोजगार मेला से रोजगार प्राप्त करना चाहते है Employment Department Haryana की इस लेख में दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े.

Contents

HREX क्या है?

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए HREX Haryana ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है. इस पोर्टल पर सरकार द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है. शिक्षित बेरोजगार युवाओ को इस रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के मौका मिलता है.

Haryana Employment मुख्य रूप से तीन प्रकार के कार्य करते हैं. जैसे, आवेदकों का पंजीकरण और उनका प्लेसमेंट, नौकरी प्राप्त करने वालों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में प्रतिष्ठानों से रोजगार बाजार की जानकारी डेटा एकत्र करना. hrex gov नियोक्ताओं के साथ-साथ नौकरी चाहने वालों को भी मुफ्त सेवाएं प्रदान करती हैं.

Haryana Employment Exchange

पोर्टल Employment Department Haryana (HREX)
राज्य हरयाणा
किसके द्वारा आरंभ किया हरयाणा सरकार द्वारा
उद्देश राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
श्रेणी हरयाणा राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट hrex.gov.inक्लिक करे

Employment Exchange Haryana

Employment Department Haryana login : राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए राज्य सरकार समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन करती है जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त हो सके और युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बने. इन रोजगार मेले में राज्य के भरी मात्रा में युवा भाग लेते है और अधिकतर युवाओ को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होता है. इस मेला में भाग लेने के लिए आवेदक को hrex.in पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होता है.

इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवा और युवतियों को राज्य सरकार द्वारा हर महीने सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ सिर्फ शिक्षित बेरोजगार युवा ही ले सकते है. अपने शिक्षित योग्यता के अनुसार राशि प्रदान की जाती है.

साल 2016 में वर्तमान सरकार ने इस योजना को संशोधित किया और इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी बेरोजगार युवाओ को सहायता राशि बधाई गयी. कक्षा 10 वि और 12 वि पास युवाओ को 900 रूपए प्रतिमाह और ग्रेजुएट छात्रों को 1500 रूपए प्रतिमाह और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को 3000 रूपए प्रतिमाह की सहायता गरीब वर्ग के बेरोजगार युवाओ को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.

Sr.No. Qualification Amount (Per Month)
1 10 + 2 Rs. 900
2 Graduate Rs. 1500
3 Post Graduate Rs. 3000

Haryana employment के लाभ / फायदे

राज्य के बेरोजगार युवाओ को hrex Haryana का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा Haryana hrex पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है.
  • लाभार्थी युवाओ को सरकार द्वारा हर महीने सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है.
  • 10 वि 12 वि पास युवाओ को 900 रूपए और ग्रेजुएट युवा को 1500 और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओ को 3000 रूपए प्रतिमाह दी जाती है.
  • रोजगार मेला में भाग लेकर नौकरी प्राप्त करने का अवसर भी युवाओ को प्रदान किया जाता है.
  • Hrex पोर्टल पर registration करके सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य में चल रही बेरोजगारी को कम करना और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार प्रदान करना.
  • रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओ को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Haryana employment exchange login का मुख्य उद्देश

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा Hrex online portal को जारी किया है. इस पोर्टल को राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए जारी किया गया है. राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया है. सरकार का मुख्य उद्देश यही है राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना ताकि सभी युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बने. प्रतिमाह सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओ को सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है.

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया HREX Haryana portal एक महत्वपूर्ण पोर्टल है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी लाभार्थी प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सिर्फ हरयाणा राज्य के नागरिक ही ले सकते है.

HREX Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राज्य में माता-पिता की नौकरी का प्रमाण
  • सरपंच / नगरपालिका परामर्शदाता से प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बायोडाटा
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • अनुभव पत्र

Haryana employment department के लिए पात्रता

  1. आवेदक युवा हरयाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  2. युवा किसी अन्य सरकारी रोजगार योजना का पत्र नहीं होना चाहिए.
  3. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  4. इस योजना के तहत केवल शिक्षित युवाओ को ही पात्र माना जायेगा.
  5. आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तवेज होना अनिवार्य है.
  6. Hrex पोर्टल पर पंजीकरण करना भी अनिवार्य है.

Employment Registration Haryana कैसे करे?

Hrex Registration की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को hrex.gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Account” विकल्प पर क्लिक करके “Register” विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Register As में 2 विकल्प मिलेंगे. विकल्प निम्मलिखित है.
  1. Job Seeker
  2. Employer
  • यहाँ आपको Job Seeker विकल्प का चयन करना होगा और निचे sign up बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना है और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा. Send otp बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इसके बाद Hrex application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालके sign up बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से employment exchange registration किया जा सकता है.

Hrex Login

Haryana employment exchange login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को hrex gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • HREX Home, वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Account” विकल्प पर क्लिक करके “Sign In” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी अर्ज करनी होगी.
  • यूजर नेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Sign in बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से Haryana employment login किया जा सकता है.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Official Website Click Here
Registration for Job Seeker Click Here
Log In Portal Click Here
Contact Us Click Here

HREX Haryana employment department, Helpline number

राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. आधिकारिक वेबसाइट पर Contact Us विकल्प का चयन करके सभी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आयडी और पता आपको यहाँ मिल जायेगा. टोल फ्री नंबर निचे उपलब्ध है.

Toll Free Number: 1800-180-2403
Office Address: Rozgar Bhawan, Plot No. IP-6, Sector-14, Panchkula (Haryana)
Working Day and Time: Monday to Friday at (9:00 am से 5:00 pm)

HREX Haryana (निष्कर्ष)

HREX पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, Employment department Haryana के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और hrex.gov.in login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

FAQ

HREX क्या है?

हरयाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया गया है. इस पोर्टल समय समय पर शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है.

HREX Haryana ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?

इस पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा विकसित किया गया है, सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करना और शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना ताकि सभी युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बने.

Haryana employment exchange पोर्टल का लाभ कोण ले सकता है?

राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके उपलब्ध योजन का लाभ प्राप्त कर सकते है.

क्या इस पोर्टल पर उपलब्ध योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है?

हाँ, रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवेदक को hrex की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा.

Hrex Registration कैसे करे?

Hrex की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर registered as Job seeker विकल्प का चयन करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

हरयाणा रोजगार मेला में भाग लेने के लिए कहा पंजीकरण करे?

आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करके आप रोजगार मेला में शामिल हो सकते है.

Leave a Comment