અપંગતા પેન્શન યોજના | Disability Pension Scheme 2022 | Viklang Sahay Yojana Gujarat

Indira Gandhi National Disability Pension Scheme (IGNDPS)देश में हजारो लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के कारण अपनी शरीरकी विकलांगता के शिकार हुए हे। जिसका एक प्रमुख कारण उन लोगो की आर्थिक स्थिति भी है। जिसके कारण वे अपना इलाज कराने में असमर्थ है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रख कर गुजरात सरकार ने आपने राज्य के विकलांग नागरिको के लिए विकलांग पेंशन योजना (Physically Handicapped Pension Scheme) की शुरुआत की है। जिसके माधयम से लोगो को पेंशन के तौर पर आर्थिक सहायता दी जाती है।

ગુજરાત અપંગતા પેન્શન યોજના 2022 गुजरात सरकर की इस योजना के अंतर्गत वही लोग इस योजना का लाभ ले सकते हे। जो गुजरात के निवासी हो तथा सरकार द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता के माध्यम उन लोगो की वित्तीय सहायता हो सके। व उनके जीवन स्तर में विर्धि हो सके। राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धन राशि 600 रुपए / महीने हे।
Viklang Pension Yojana पात्रता राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ उठाने के लिए गुजरात का निवासी होना जरुरी हे। तथा आवेदनकर्ता 40% विकलांग होना चाहिए।

यदि आप વિકલાંગ પેન્શન યોજના के लिए आवेदन करना चाहते है, तथा इस सरकारी योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते है। तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से योजना का लाभ ले सकते हैं।

Handicapped Pension in Gujarat Government

आर्टिकल गुजरात विकलांग पेंशन 2021
विभाग Social Justice and Empowerment
लाभार्थी Disabled resident of Gujarat State
लाभ Financial
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
Disabled Pension Form Click Here

Gujarat Viklang Pension Yojana 2022 (સીનીયર સીટીઝન પેન્શન યોજના) हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड आयु प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, तथा विकलांग प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हे।