प्रधानमंत्री फ्री गैस कनेक्शन सूची? Pradhan Mantri Ujjwala Yojana list

गैस कनेक्शन सूची में अपना नाम ऑनलाइन जांचें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का परिचय: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। योजना को पूर्ण रूप से महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। ये एक समाज कल्याण योजना है। योजना को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बालियाँ जिले में दी। योजना में ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य को सर्वोपरी रखा गया है। योजना में गैर परम्परागत उर्जा के साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य : योजना का मुख्य उद्देश्य निम्न वर्ग की 5 करोड़ महिलाओं को LPG गैस कनेक्शन देना है ताकि सभी महिलाएं एलपीजी इंधन का उपयोग कर सकें। योजना के कुछ उद्देश्य निचे दर्शाए गए हैं।

  • महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना।
  • खाना पकाने में उपयोग होने वाले हानिकारक इंधन से मुक्त करना।
  • वायु प्रदुषण को कम करना।
  • असुरक्षित इंधन से घरों को आग लगने से बचाना आदि शामिल है।

उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के लिये योग्यता:

  • आवेदक के नाम या घर में किसी अन्य के नाम LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का जिले के किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आवेदक BPL परिवार का होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक केवल महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक का SECC-2011 के डेटा सूचि में नाम होना चाहिए।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लगने वाले कागजों की लिस्ट :

  • 2011 की जनगणना की SECC की लिस्ट की फ़ोटोकॉपी
  • BPL राशन कार्ड की ऑनलाइन डिटेल
  • आवेदक के मतदाता पहचान पत्र की फ़ोटोकॉपी
  • तत्कालीन पासपोर्ट आकार 4 फोटो
  • आवेदक का खाता संख्या तथा पासबुक की फ़ोटोकॉपी

आवेदन पूरा भरकर सम्बंधित कागजों की फ़ोटोकॉपी साथ लगाकर अपने नजदीक के LPG गैस एजंसी में जमा करें।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कुल खर्च:

सरकार ने उज्ज्वला योजना के लिए पहले ही वित्त वर्ष 2016-17 में 2000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। चालू वित्त वर्ष के भीतर सरकार लगभग 1.5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी।

इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 8000 करोड़ तीन वर्षों में खर्च किया जाएगा। योजना में GIV TI UP अभियान के माध्यम से एलपीजी सब्सिडी में बचाये हुए पैसों का उपयोग किया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना परिपालन :

योजना को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुरू किया है।

योजना को तीन सालों, वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में पूरा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सरकारी सहायता:

प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। कनेक्शन BPL परिवारों की महिलाओं के नाम पर दिया जाएगा।

परिवारों को ईएमआई की सुविधा स्टोव और सिलेंडर की लागत को पूरा करने के लिए भी प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- रसोई गैस वितरण की वर्तमान स्थिति:

एलपीजी कनेक्शन के अभाव में आज भी 24 करोड़ घरों में से लगभग 10 करोड़ परिवार जलाऊ लकड़ी, कोयला, गोबर आदि का उपयोग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में त्वरित विवरण:

योजना विवरण
योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
आरम्भ तिथि 1 मई 2016
मुख्य उद्देश्य BPL परिवारों की महिलाओं को LPG कनेक्शन देना
अन्य उद्देश्य वायु प्रदुषण को कम करना और ऊर्जा के नए साधनों का प्रयोग
लक्ष्य 2019 तक 5 करोड़ BPL परिवारों को LPG का वितरण
समय अंतराल 3 वर्ष 2016 से 2019 तक
कुल लगत 8000 करोड़
वित्तीय सहायता 1600 / – प्रति एलपीजी कनेक्शन
पात्रता SECC-2011 के आंकड़ों में उपलब्ध बीपीएल उम्मीदवारों को
अन्य सुविधाएं स्टोव और सिलेंडर की लागत को पूरा करने के लिए ईएमआई की सुविधा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिये फार्म कैसे भरें: – योजना के आवेदन का फार्म निचे हिंदी और अंग्रेजी में दिया गया है।

जिनका सम्बन्ध BPL परिवारों से होगा केवल वे ही महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन सकती हैं।

आवेदन के योग्य हैं या नहीं फार्म को भरने से पहले आवेदक निश्चित कर ले।

आवेदक की सामान्य जानकारी जैसे नाम,पता,फोन नंबर,आधार कार्ड नंबर इत्यादि। इच्छुक व्यक्ति आवेदन को पूरा भर कर कागजों की फोटो कॉपी के साथ आवेदन करें। आवेदन पत्र 2 पन्नो का होगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन फार्म:

उज्ज्वला योजना का केवाईसी आवेदन पत्र हिन्दी और अंग्रेजी में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। इस योजना के लिए आवेदन फार्म एलपीजी आउटलेट / देश भर में एजेंसियों पर भी उपलब्ध हैं।

ujjwala-KYC-form-hindi

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ओरिजिनल वेबसाइट: Click Here

Leave a Comment