BBBP Scheme Application Form Download : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना फॉर्म पीडीएफ

Beti Bachao Beti Padhao Form PDF Download In Hindi | Beti Bachao Beti Padhao Application Form PDF Download in Hindi | प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021 आवेदन फॉर्म | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक हिंदी पीडीऍफ़

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Application Form PDF Download

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत जिले BBBP “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना को शुरू किया था। इस योजना का मुख्य लक्ष्य लिंग अनुपात को समान करना और महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। ताकि महिला भी समाज के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग ले सके। जिसके लिए शिक्षा को होना आवश्यक है। और महिलाओं के साथ हो रहे गलत सामाजिक भेद भाव को दूर करना है। लड़कियों का भविष्य उज्जवल बनाने भारत सरकार द्वारा व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय बहुत सी योजनाएं आरंभ की जाती है। Beti Bachao Beti Padhao Yojana Form PDF Download in Hindi में प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। योजना से जुडी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है, आवेदन करने की प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना फॉर्म PDF Hindi

PDF Form Name Beti Bachao Beti Padhao PDF Hindi
योजना का नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021
लॉन्च की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
शुरू हुई 22 जनवरी 2015
लाभार्थी लड़कियां
उद्देश्य जीवन स्तर में सुधार करना
आवेदन प्रक्रिया   ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर
सम्बंधित विभाग महिला और बाल विकास मंत्रालय
Guideline PDF Click Here 
Application Form PDF Download
Official website http://www.bbbpindia.gov.in/
श्रेणी  भारत सरकार योजना

Beti Bachao Beti Padhao Scheme 2021

केंद्र सरकार की लड़कियों उत्थान एवं कल्याण के लिए यह योजना बहुत ही अच्छी है। योजना का लाभ उठाने के लिए माता पिता द्वारा बेटी के नाम पर राष्ट्रीयकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में 10 वर्ष की आयु तक बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। इस बैंक खाते में 14 वर्ष तक पैसे जमा किये जाते हैं। लड़की की 18 वर्ष आयु पूरी होने के बाद। बालिका के माता पिता 50% की धन राशि निकाल सकते हैं। बाकि शेष राशि 21 वर्ष के बाद निकाली जा सकती है।

जमा की जाने वाली राशि और वापस मिलने वाला अमाउंट

योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपए प्रति माह जमा करने पर साल भर में 12 हजार रुपए होंगे। जो 14 वर्षो में जमा की गयी कुल राशि 1,68 000 रुपए होगी। 21 वर्ष पश्चात पुरे होने पर सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते में 6,07,128 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी | जिसे 18 वर्ष की आयु में 50% धनराशि निकाल सकते हैं। और बाकी रकम शादी के समय या 21 वर्ष के बाद।

Documents For Beti Bachao Beti Padhao Yojna

योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने जिन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी उनकी सूचि निम्न प्रकार से दी गयी है-

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आवेदन कैसे करे ?

योजना के तहत आवेदन लिए आपको सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को होगा। साथ में एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। और किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाके आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा। लड़की बचाओ बेटी पढ़ाओ की आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।

Leave a Comment