Certificate For Aadhaar Enrolment Update Form Pdf | आधार एनरोलमेंट फॉर्म

Aadhaar correction form Gazetted Officer format pdf | सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म | certificate for aadhaar enrolment Form pdf download 2021 | Aadhaar Enrollment Form PDF

Certificate For Aadhaar Enrolment/update Form Pdf Download

आधार कार्ड कार्ड के बारे में आज लगभग सभी भरतीय नागरिकों को पता ही होगा। लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म (Aadhaar Gazetted Officer Format pdf) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे की आप जानते हैं आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिसके आधार पर आम नागरिक अपना आधार कार्ड बनवाता है। लेकिन किसी व्यक्ति की पास यदि आधार कार्ड आवेदन करने पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते हैं। तो इस स्थिति में आधार कार्ड एनरोलमेंट सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। जिसके आधार पर आप अपने नजदीकी एनरोलमेंट ऑफिस में जा कर। आधार कार्ड के लिए नामांकन कर सकते हैं।

Aadhaar Enrollment Certificate आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट उस का बनाया जाता है। जिसके पास किसी प्रकार का आधिकारिक दस्तावेज या डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं होता है। Aadhaar Enrollment Certificate के माध्यम से हम केवल आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। बल्कि अन्य प्रकार के सरकारी दस्तावेज जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, आदि। सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट (aadhaar correction form gazetted officer format) से जुडी अन्य जानकारी हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहें।

Aadhar Gazetted Form PDF Download 2021 (Enrollment Form)

PDF Form Name Aadhaar Enrollment Certificate Form PDF
लेख सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म
भाषा हिंदी, इंग्लिश
वर्ष 2021
संबंधित UIDAI (Aadhaar card)
लाभार्थी देश नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन, ऑनलाइन
Aadhaar card Helpline Number
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
Aadhaar Enrollment Certificate Form PDF Aadhar Gazetted Form PDF Download

आधार कार्ड सर्टिफिकेट एनरोलमेंट फॉर्म

यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है। जिससे सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को निःशुल्क दिया जाता है। इस कार्ड में 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। जिसमें व्यक्ति का का नाम, आयु, पिता-पति का नाम,लिंग, पता आदि जानकारी होती है। जबकि Aadhaar Card Certificate Enrollment Form में नया आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने के लिए होता है। Aadhaar Certificate से भारतीय नागरिक नया आधार एनरोलमेंट और करेक्शन भी करा सकता है। जिसके लिए आपको किसी भी दस्तावेज या प्रूफ की आवश्यकता नहीं होगी। आधार एनरोलमेंट सर्टिफिकेट फॉर्म Name, so/wo Name/Address, DOB जैसे अन्य महत्पूर्ण जानकारी भी बदलवा सकते हैं।

What is Aadhaar Certificate (आधार सर्टिफिकेट क्या है ?)

आधार सर्टिफिकेट फॉर्म भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) द्वारा जारी किया गया फॉर्म है। जो अलॉटेड हायर अथॉरिटी (Allotted Higher Authority) के लोगों द्वारा प्रमाणित करने पर वैध माना जाता है। आधार सर्टिफिकेट को Gazetted Officer, Mukhiya, MP, MLA, MLC, Municipal Councilor जैसे अन्य उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारी या हायर अथॉरिटी के व्यक्ति ही प्रमाणित कर सकते हैं। Aadhaar Certificate बनाने के लिए स्टेम पेपर तथा लेटरहेड पर हस्ताछर और मौहर होनी आवश्यक है। जिसके बाद आधिकारिक रूप से POR (Proof Of relative), POI (Proof Of Identiity), POA (Proof Of Address) और DOB (Date of Birt ) मान्य हो जायेगा। आधार सर्टिफिकेट से आप नया आधार एनरोलमेंट भी करा सकते हैं।

Aadhaar Certificate जारी करने वाले अधिकारी –

तहसीलदार।
राजपत्रित अधिकारी- ग्रुप ए और ग्रुप बी।
ग्राम पंचायत प्रमुख और प्रधान।
सांसद / विधायक / एमएलसी / नगर पार्षद।
आदि उच्च पदों पर कार्यरत व्यक्ति।

सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट फॉर्म कैसे भरें ?

Aadhaar Enrollment Certificate Form भरने के लिए आपको दिये गये फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकलवाना होगा। जिसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरनी होगी। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक दस्तावेज या आधार सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा। जिसके लिए आवेदक का होना जरूरी है। Aadhaar Enrollment Certificate Form को अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर जमा कर दें।

Leave a Comment